scriptPali News: 3 साल के बच्चे पर टूटा आवारा कुत्तों का झुंड, 15 जगह काटा; मासूम के चेहरे, हाथ, पैर सहित कई हिस्सा नोच डाला | five stray dogs attacked a 3 year old innocent child | Patrika News
पाली

Pali News: 3 साल के बच्चे पर टूटा आवारा कुत्तों का झुंड, 15 जगह काटा; मासूम के चेहरे, हाथ, पैर सहित कई हिस्सा नोच डाला

Dogs Attack Pali:कुत्तों ने मासूम के पूरे शरीर पर 15 जगह घाव कर डाले।

पालीFeb 03, 2025 / 01:24 pm

Alfiya Khan

पाली। इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। पाली में 3 साल के मासूम को 5 कुत्तों ने अपना शिकार बनाया। कुत्तों ने बच्चे को घसीटा और पूरे शरीर को नोच दिया और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। बच्चे के पिता ने बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी कमर पर काट लिया।

संबंधित खबरें

घायल मासूम बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार की है। जहां 3 साल का मासूम अपने भाई के साथ खेल रहा था। तभी पांच-छह आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया।
उसे घसीटकर ले गए। कुत्तों ने बच्चे के शरीर जगह-जगह दांत गड़ा दिए। चेहरे से लेकर हाथ-पैर, कमर, पेट, कमर शरीर के अन्य हिस्से को नोच डाला। बच्ची की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर बाहर आए। पिता ने बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी काट लिया। बड़ी मुश्किल से बच्चे को बचाया। ताऊ का कहना है कि इस क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बच्चे के शरीर पर 15 से ज्यादा घाव के निशान है। यदि बचाने में थोड़ी भी देर होती तो कुत्ते बच्चे को फाड़ डालते।

Hindi News / Pali / Pali News: 3 साल के बच्चे पर टूटा आवारा कुत्तों का झुंड, 15 जगह काटा; मासूम के चेहरे, हाथ, पैर सहित कई हिस्सा नोच डाला

ट्रेंडिंग वीडियो