scriptराजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में बड़ा खुलासा, परिवहन विभाग में आएगा नया मॉडल; बसें नहीं खरीदेगी सरकार | Rajasthan Budget session new model will come in transport department government will not buy buses | Patrika News
जयपुर

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में बड़ा खुलासा, परिवहन विभाग में आएगा नया मॉडल; बसें नहीं खरीदेगी सरकार

Rajasthan Assembly Budget Session: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन परिवहन व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल उठा।

जयपुरFeb 05, 2025 / 03:30 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan Vidhansabha Budget Session
Rajasthan Assembly Budget Session: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन परिवहन व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल उठा। बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने जयपुर में बढ़ते ई-रिक्शा और निजी परिवहन के बढ़ते दायरे पर चिंता जाहिर की। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या पूरे परिवहन तंत्र को ही निजी हाथों में सौंप दिया जाएगा?
विधानसभा में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान में महाराष्ट्र मॉडल लागू किया जाएगा। इसके तहत सरकार बसें खुद नहीं खरीदेगी, बल्कि निजी कंपनियों की EV (इलेक्ट्रिक) और CNG बसों को किराए पर लिया जाएगा।

कंडक्टर सरकार के होंगे- UDH मंत्री

UDH मंत्री खर्रा ने बताया कि कंपनियां बसों का संचालन करेंगी, जबकि कंडक्टर सरकार के होंगे। इन बसों का प्रति किलोमीटर के आधार पर कंपनियों को भुगतान किया जाएगा। क्योंकि इससे सरकार को रखरखाव और ड्राइवर की जिम्मेदारी नहीं उठानी पड़ेगी, जिससे लागत में बचत होगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Budget Session: नए जिले खत्म करने पर विधानसभा में भड़की कांग्रेस, संसदीय मंत्री ने दिया करारा जवाब

सरकार कुछ करना ही नहीं चाहती- जूली

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सरकार खुद कोई कदम नहीं उठा रही, बल्कि पूरा सिस्टम निजी हाथों में देने जा रही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा करिए कि सरकार सिर्फ टिकट काटे और लोग प्राइवेट बसों में सफर करें।
मंत्री खर्रा ने जवाब में कहा कि सरकार का मकसद बेहतर सार्वजनिक परिवहन सेवा देना है, लेकिन इसके लिए निजी भागीदारी आवश्यक है। इससे परिवहन सेवाएं अधिक कुशल और सस्ती होंगी। सरकार रोजगार भी उत्पन्न करेगी और संसाधनों की बचत भी होगी।

जयपुर में बढ़ते जाम को लेकर चिंता

इस दौरान कालीचरण सराफ ने जयपुर में ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा की बढ़ती संख्या पर भी सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि जयपुर में 41913 ऑटो रिक्शा और करीब 45500 ई-रिक्शा के परमिट जारी किए जा चुके हैं। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या जयपुर में 2400 सरकारी बसें चलाने की कोई योजना है?

क्या सफल होगा महाराष्ट्र मॉडल?

अब देखना होगा कि महाराष्ट्र मॉडल राजस्थान में कितना सफल होता है और क्या यह यातायात की समस्याओं को दूर कर पाएगा। विपक्ष इस फैसले को निजीकरण का बड़ा कदम बता रहा है, जबकि सरकार इसे आर्थिक रूप से लाभदायक और व्यवहारिक नीति बता रही है। राजस्थान में इस नए परिवहन मॉडल के क्रियान्वयन पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में बड़ा खुलासा, परिवहन विभाग में आएगा नया मॉडल; बसें नहीं खरीदेगी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो