scriptपाली में भीषण सड़क हादसा, नए साल मनाने जा रहे जा रहे 4 दोस्तों की कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी; एक की मौत | pali road accident car of 4 friends celebrate New Year collided with tractor trolley | Patrika News
पाली

पाली में भीषण सड़क हादसा, नए साल मनाने जा रहे जा रहे 4 दोस्तों की कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी; एक की मौत

Pali Road Accident News: अन्य तीनों घायलों को पोकरण ले जाया जहां से उन्हें जोधपुर रैफर किया।

पालीDec 24, 2024 / 01:24 pm

Alfiya Khan

accident news
पाली/जैसलमेर। पाली से कार लेकर दोस्तों के साथ जैसलमेर घूमने जा रहे चार युवकों की एसयूवी भणियाणा थाना क्षेत्र के सांकड़िया गांव के पास रविवार रात एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर घायल हो गए। उन्हें जोधपुर रैफर किया है।

संबंधित खबरें

भणियाणा पुलिस के अनुसार रविवार रात 10 बजे एक ट्रैक्टर भणियाणा-जोधपुर मार्ग पर जा रहा था। इस दौरान सांकड़िया गांव के पास जोधपुर की तरफ से आ रही एक एसयूवी ने गलत दिशा से आकर ट्रैक्टर को टक्कर मारी। जिससे एसयूवी में सवार पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के मेव गांव निवासी ओमप्रकाश (35) पुत्र करणाराम देवासी, गणपत (25) पुत्र आसूराम, जोधपुर के कापरड़ा थानाक्षेत्र के चांदेलाव निवासी सुनील (27) पुत्र गंगाराम व बिलाड़ा के कालूंधा निवासी दयाल (28) पुत्र बींजाराम देवासी गंभीर घायल हो गए।
सूचना पर हेड कांस्टेबल कैलाश विश्नोई मौके पर पहुंचे। साथ ही 108 एबुलेंस के ईएमटी रामचंद्र चौधरी व पायलट पोकरराम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। भणियाणा अस्पताल में उपचार के दौरान ओमप्रकाश का दम टूट गया। जबकि अन्य तीनों घायलों को पोकरण ले जाया जहां से उन्हें जोधपुर रैफर किया। पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कर शव उन्हें सुपुर्द किया।

ट्रैक्टर मालिक ने दर्ज करवाया मामला

भणियाणा पुलिस के अनुसार दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक जोधपुर के चौमूं के भालूकल्लां निवासी जेठूसिंह पुत्र माधुसिंह ने रिपोर्ट दी कि वह चारे से ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर भणियाणा से जोधपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान रात करीब 10 बजे सांकड़िया गांव के पास सामने से आ रही एक एसयूवी चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए गलत दिशा में आकर ट्रैक्टर को टक्कर मारी। इससे ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया।

Hindi News / Pali / पाली में भीषण सड़क हादसा, नए साल मनाने जा रहे जा रहे 4 दोस्तों की कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी; एक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो