scriptपाली के लाल ऋषि को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, वंदे मातरम् और शहीद अमर रहें के नारों से गूंजा खिवांदी | Patrika News
पाली

पाली के लाल ऋषि को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, वंदे मातरम् और शहीद अमर रहें के नारों से गूंजा खिवांदी

राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत, पाली जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट सहित वायुसेना के उच्च अधिकारियों ने शहीद को अशोक चक्र चिह्नित पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

पालीJul 10, 2025 / 08:48 pm

Suresh Hemnani

पाली के लाल ऋषि को नम आंखों से ​दी अंतिम विदाई, वंदे मातरम् और शहीद अमर रहें के नारों से गूंजा ​खिवांदी

पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के ​​खिवांदी गांव में शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा की पा​र्थिव देह पर पुष्पचक्र ​अर्पित कर श्रद्धांजलि देती परिवार की महिलाएं।

सुमेरपुर(पाली)। भारतीय वायुसेना के शहीद फाइटर लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा को गुरुवार को पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के उनके पैतृक गांव खिवांदी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति में गांव के लाल को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गांव का कोना-कोना शहीद अमर रहें… और ‘वंदे मातरम्… के नारों से गूंज उठा।

संबंधित खबरें

शाम करीब 6:15 बजे शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही खिवांदी स्थित उनके घर पहुंचा, वहां शोक की लहर दौड़ गई। 15 मिनट तक पार्थिव शरीर को घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इस दौरान शहीद के पिता, माता, छोटे भाई और दादी पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटे बॉक्स में देखकर बिलख-बिलखकर रोते रहे। पूरे परिवार का करुण विलाप देख वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। परिजनों को गांव के बुजुर्गों और जनप्रतिनिधियों ने गले लगाकर ढांढस बंधाया और सांत्वना दी।

इन्होंने पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

इस मौके राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत, पाली जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट सहित वायुसेना के उच्च अधिकारियों ने शहीद को अशोक चक्र चिह्नित पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
पाली के लाल ऋषि को नम आंखों से ​दी अंतिम विदाई, वंदे मातरम् और शहीद अमर रहें के नारों से गूंजा ​खिवांदी
बिलखते शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा के पिता को ढांढस बंधाते हुए सांत्वना देते परिवार के अन्य सदस्य।

हजारों लोगों ने नम आंखों से किया विदा

शहीद के पार्थिव शरीर को 6:30 बजे अंतिम यात्रा के लिए घर से रवाना किया गया। खिवांदी बस स्टैंड से लेकर श्मशान घाट तक मार्ग में हजारों की भीड़ उमड़ी। हाथों में तिरंगा, नारों और फूलों से गांववासियों ने अपने वीर सपूत को सलामी दी। 6:50 बजे शव यात्रा श्मशान घाट पहुंची, जहां वायुसेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शहीद की अंतिम क्रिया उनके छोटे भाई द्वारा संपन्न की गई। पूरा गांव इस वीर की विदाई का साक्षी बना और हर आंख नम थी, लेकिन सीना गर्व से चौड़ा।

Hindi News / Pali / पाली के लाल ऋषि को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, वंदे मातरम् और शहीद अमर रहें के नारों से गूंजा खिवांदी

ट्रेंडिंग वीडियो