scriptबजरी माफियाओं का आतंक : हेड कांस्टेबल पर बजरी का ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास, गंभीर घायल | Terror of gravel mafia: Attempt made to run over head constable with gravel tractor, seriously injured | Patrika News
पाली

बजरी माफियाओं का आतंक : हेड कांस्टेबल पर बजरी का ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास, गंभीर घायल

पुलिस ने बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार

पालीMar 21, 2025 / 04:36 pm

Suresh Hemnani

बजरी माफियाओं का आतंक : हेड कांस्टेबल पर बजरी का ट्रैक्टर चढाने का किया प्रयास, गंभीर घायल

पुलिस ने जब्त किया अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली।

सुमेरपुर(पाली)। एक तरफ तो जोधपुर रेंज महानिरीक्षक द्वारा ऑपरेशन अखरोट अभियान चलाया जा रहा है और दूसरी तरफ पुलिस के ऊपर बजरी माफिया की ओर से ट्रैक्टर चढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मामला सुमेरपुर सिटी थाना क्षेत्र में बजरी माफियाओं का आतंक देखने को मिल रहा है। जहां पर गुरुवार रात को जवाई नदी से अवैध बजरी परिवहन करते ट्रैक्टर चालक ने हैंड कांस्टेबल पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। जिसमें हेड कांस्टेबल गंभीर घायल होने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
बजरी माफियाओं का आतंक : हेड कांस्टेबल पर बजरी का ट्रैक्टर चढाने का किया प्रयास, गंभीर घायल
घायल पुलिसकर्मी।
थानाधिकारी रविंद्रसिंह खिंची ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे जवाई नदी के किनारे से बजरी खनन करने की सूचना पर हेड कांस्टेबल फुचाराम मय जाब्ता ने रास्ते में बजरी से भरा ट्रैक्टर आता देख रोकने का प्रयास किया । इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने हेड कांस्टेबल के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ने का प्रयास किया जिससे हेड कांस्टेबल घायल हो गया। जिसे घायलावस्था में महावीर अस्पताल में भर्ती कराया । इधर, पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राॅली को जब्त कर मादुसिंह पुत्र शैतान सिंह को गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरू किया।

Hindi News / Pali / बजरी माफियाओं का आतंक : हेड कांस्टेबल पर बजरी का ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास, गंभीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो