scriptHeavy Rain Alert: अगले 120 मिनट में होगी ‘तूफानी बारिश’, IMD ने राजस्थान के 20 जिलों में दिया डबल अलर्ट | Torrential Heavy Rain Will Occur In Next 120 Minute Strong Storm Warning Today 18 July IMD Double Alert | Patrika News
पाली

Heavy Rain Alert: अगले 120 मिनट में होगी ‘तूफानी बारिश’, IMD ने राजस्थान के 20 जिलों में दिया डबल अलर्ट

IMD Alert: तूफानी बारिश के लिए अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, जालौर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा में येलो अलर्ट जारी किया है।

पालीJul 18, 2025 / 12:45 pm

Akshita Deora

गरज-चमक के साथ बारिश की तस्वीर (फोटो:पत्रिका)

IMD Weather Forecast: मौसम विभाग ने अगले 120 मिनट के लिए राजस्थान के 20 जिलों में डबल अलर्ट जारी कर दिया है। जिसमें ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए नागौर, पाली, जोधपुर जिले और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ 30-50Kmph की स्पीड से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और एक दो दौर भारी बारिश, और आकाशीय बिजली की संभावना जताई है।

संबंधित खबरें

तूफानी बारिश का येलो अलर्ट

वहीं तूफानी बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, जालौर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली और कहीं कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph) की संभावना जताई है। साथ ही मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, पेड़ों के नीचे शरण ना लेने। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल देने और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करने की अपील की है।
IMD
जोधपुर संभाग में हो सकती है भारी बरसात

मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो कम दबाव के क्षेत्र व तंत्र के कारण जोधपुर संभाग के कुछ भागों में शुक्रवार को भारी से अति भारी व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बरसात होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग में 19 जुलाई को भी कहीं-कहीं भारी तथा कुछ जगह पर हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है। प्रदेश में 20 जुलाई से भारी बरसात की गतिविधियों में कमी आ सकती है।

Hindi News / Pali / Heavy Rain Alert: अगले 120 मिनट में होगी ‘तूफानी बारिश’, IMD ने राजस्थान के 20 जिलों में दिया डबल अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो