scriptRajasthan Murder: पहली पत्नी की हुई मौत, फिर की दूसरी शादी, उसी ने आधी रात कुल्हाड़ी से सिर के कर दिए टुकड़े | Wife killed her husband with an axe in Pali | Patrika News
पाली

Rajasthan Murder: पहली पत्नी की हुई मौत, फिर की दूसरी शादी, उसी ने आधी रात कुल्हाड़ी से सिर के कर दिए टुकड़े

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सुपुर्द कर दिया। वहीं मृतक की पत्नी गुलाबी देवी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

पालीMay 18, 2025 / 04:07 pm

Rakesh Mishra

pali murder
राजस्थान के पाली के जैतारण थाना क्षेत्र के गांव राजादण्ड के बाबरी समाज के मोहल्ले में पत्नी ने अपने ही पति की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पति की हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गई। सूचना के बाद जैतारण पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जैतारण के राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
जैतारण थाना प्रभारी मंजू मूलेवा ने बताया कि गणपतलाल पुत्र भंवरलाल बावरी ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता भंवरलाल (69) पुत्र चूनाराम बावरी तथा उसकी माता गुलाबी देवी दोनों मकान के आंगन में सो रहे थे। आधी रात मां उठी तथा कुल्हाड़ी से भंवरलाल के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। इससे उसके पिता की मौके पर मौत हो गई।
यह वीडियो भी देखें

आरोपी पत्नी गिरफ्तार

इस बीच उसकी माता गुलाबी देवी मौके से भाग गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सुपुर्द कर दिया। इधर पुलिस ने मृतक की पत्नी गुलाबी देवी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

मानसिक रूप से बीमार थी मां

पुत्र गणपतलाल ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी मां मानसिक बीमार थी तथा उसका इलाज चल रहा था। कई बार वह मानसिक रूप से तकलीफ से रहने पर ऐसी हरकतें करती रहती थी। उसके पिता ने पहली पत्नी की मौत हो जाने पर उन्होंने दूसरी शादी की थी।

Hindi News / Pali / Rajasthan Murder: पहली पत्नी की हुई मौत, फिर की दूसरी शादी, उसी ने आधी रात कुल्हाड़ी से सिर के कर दिए टुकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो