बेटी की शादी की तारीख तय करने जा रहे थे मां-बेटा
देवेन्द्र नगर थाना इलाके के जामुनहाई गांव की रहने वाली 60 साल की कालीटी आदिवासी अपने बेटे मिजाजी आदिवासी उम्र 35 साल के साथ बाइक से अपनी बेटी की शादी की तारीख तय करने और शादी का सामान खरीदने के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में नेशनल हाईवे-39 पर एक ढाबे के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह भी पढ़ें