पन्ना जिले के रामनगर में आग ने मचाई तबाही, 15 घरों का गृहस्थी जलकर खाक
कचरे में लगी आग आंधी के चलते तेजी से फैली, देर रात तक बुझाने में जुटे रहे दमकलकर्मी पन्ना. सुनवानी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में शनिवार शाम कचरे से फैली आग घरों तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर दो दर्जन से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले […]


कचरे में लगी आग आंधी के चलते तेजी से फैली, देर रात तक बुझाने में जुटे रहे दमकलकर्मी
कचरे में लगी आग आंधी के चलते तेजी से फैली, देर रात तक बुझाने में जुटे रहे दमकलकर्मी पन्ना. सुनवानी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में शनिवार शाम कचरे से फैली आग घरों तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर दो दर्जन से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीण जब तब आग बुझाने का प्रयास करते आंधी के चलते 15 घर धू-धू कर जल गए। सूचना पर दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची जिसकी मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। हालांकि देर रात आग नहीं बुझी थी। ग्रामीणों ने कहा, दमकल समय से पहुंच जाती तो आग पर काबू पाया जा सकता था। ग्रामीणों ने बताया, शनिवार शाम 5 बजे एकाएक मौसम ने करवट ली और धूल भरी आंधी चलने लगी। तभी एक घर के पास धुआं उठता दिखा। लोगों ने सोचा कचरे में आग लगाई गई है, पर तेज हवा के चलते कुछ ही देर में अन्य घरों से भी धुआं उठने लगा। देखते-देखते ही दो दर्जन से अधिक घर धू-धू कर जलने लगे।
गृहस्थी का सामान और अनाज जलकर राख
इधर ग्रामीण बाल्टी और रेत के सहारे आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उनके प्रयास तेज हवा के चलते नाकाफी साबित हो रहे थे। घरों में लगी आग ने कुछ ही पलों में भयंकर रूप ले लिया। ग्रामीणों की सूचना पर सुनवानी थाना का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस बल ने जान जोखिम में डालकर लोगों के घरों में रखा गृहस्थी का कुछ सामान और रसोई गैस सिलेंडर बाहर निकाला। तब तक फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई। सुनवानी थाना प्रभारी ने कहा कि दो दर्जन से ज्यादा घरों में आग लगी है। पुलिस बल ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने प्रयास कर रहा है। पानी की कमी और विद्युुत आपूर्ति ठप होने से परेशानी आ रही है। नदी के पास जनरेटर रख टैंकरों में पानी भरवाया जा रहा है।
धमाके से डरे ग्रामीण
तेज आंधी के बाद गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इससे दमकल के पहुंचने के बाद भी आग बुझाने ग्रामीणों और अमले को मशक्कत करना पड़ रहा था। ग्रामीण और दमकल मिलकर भी रात 10 बजे तक आग नहीं बुझा पाए थे। ग्रामीणों ने बताया देर रात एकाएक धमाका हुआ। ऐसा लगा रसोई गैस सिलेण्डर फट गया है। पर पुलिस ने ऐसे किसी भी धमाके से इंकार किया।
12 टैंकर पानी फिर भी नहीं बुझ पाई आग
सुनवानी थाना प्रभारी सरिता तिवारी ने बताया, रामनगर में आग ने भीषण रूप ले लिया है। दमकल के अलावा एक दर्जन टैंकर पानी का छिड़काव करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। थाना का पुलिस बल रात 10 बजे तक आग पर काबू पाने मशक्त कर रहा है। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे है।
इनका सबकुछ जलकर राख
ग्रामीणों ने बताया, संजय पटेल, राजू पटेल, सुरेश पटेल, हक्कू, कल्लू, रज्जू पटेल, हक्कू सेन, जमना पटेल, लोकनाथ पटेल, दादाभाई पटेल, पुष्पेंद्र, सप्पू खान सहित 18 लोगों की गृहस्थी और घर के अंदर रखा अनाज जलकर राख हो गया। लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए।
Hindi News / Panna / पन्ना जिले के रामनगर में आग ने मचाई तबाही, 15 घरों का गृहस्थी जलकर खाक