शादी की खुशियां मातम में बदली: बहन की बारात आने से पहले भाई को रेत से ओवरलोड ट्रैक्टर ने रौंदा, मौके पर मौत
अजयगढ़ के सिंहपुर में हादसा से घर में पसरा मातम अजयगढ़. सिंहपुर निवासी कुशवाहा परिवार में विवाह उत्सव के तहत हल्दी की रस्म चल रही थी। दुल्हन के रिश्ते का भाई भी हल्दी लगे कपड़ों में घर के पास खड़ा था। तभी रेत से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही […]


अजयगढ़ के सिंहपुर में हादसा से घर में पसरा मातम
अजयगढ़ के सिंहपुर में हादसा से घर में पसरा मातम अजयगढ़. सिंहपुर निवासी कुशवाहा परिवार में विवाह उत्सव के तहत हल्दी की रस्म चल रही थी। दुल्हन के रिश्ते का भाई भी हल्दी लगे कपड़ों में घर के पास खड़ा था। तभी रेत से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कुशवाहा परिवार में कोहराम मच गया, शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। हल्दी लगे कपड़ों में लोग रोने-बिलखने लगे।
बारात आने से पहले घर में फैला मातम
ङ्क्षसहपुर के रहने वाले कुशवाहा परिवार की बेटी के विवाह की रस्म के तहत 16 मई को हल्दी की रस्म चल रही थी। 17 को बारात आनी थी। परिजन हल्दी की रस्म के साथ बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे। दुल्हन की बुआ का बेटा सुनील कुशवाहा (19) निवासी काङ्क्षलजर, बांदा उत्तर प्रदेश भी परिजनों के साथ शादी में शामिल होने आया था। हल्दी लगे कपड़े पहने सुनील अपने रिश्तेदारों के साथ सड़क पर खड़ा हुआ था। उसी दौरान अजयगढ़ की तरफ से रेत से ओवर लोड तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके पर पहुंची और सुनील को रौंदते हुए आगे निकल गई। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ ले गए। वहां डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अजयगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया।
ओवरलोड वाहनों पर नहीं रोक
रेत से ओवरलोड वाहन अजयगढ़ पन्ना सहित अन्य मार्ग पर धमाचौकड़ी मचाते हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में पटिया लगाकर क्षमता से ज्यादा रेत भरकर धड़ल्ले से परिवहन किया जा रहा है। इस बात की जानकारी खनिज, राजस्व और पुलिस महकमे के अधिकारियों को भी है। इसके बाद भी प्रशासन न ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई कर पा रहा है और न ही धमाचौकड़ी मचाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। इसका खामियाजा आम लोगों को जान देकर चुकाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि रेत का ओवर लोड परिवहन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई होती तो सुनील की जान नहीं जाती।
Hindi News / Panna / शादी की खुशियां मातम में बदली: बहन की बारात आने से पहले भाई को रेत से ओवरलोड ट्रैक्टर ने रौंदा, मौके पर मौत