script84 दिन में बन गया 1 करोड़ 97 लाख रूपए का मालिक, 8 साल की मेहनत का अब मिला फल | Luck Change Panna diamond auction 32.80 carat diamond sold for 2 crore 21 lakh 72 thousand farmer Swami Deen became a millionaire | Patrika News
पन्ना

84 दिन में बन गया 1 करोड़ 97 लाख रूपए का मालिक, 8 साल की मेहनत का अब मिला फल

Luck Change: पन्ना हीरा नीलामी में आखिरी दिन 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार में बिका 32.80 कैरेट का हीरा…किसान को सितंबर महीने में मिला था, हुआ मालामाल…।

पन्नाDec 07, 2024 / 03:23 pm

Shailendra Sharma

panna
Luck Change: कहते हैं कि ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़कर देता है लेकिन मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की धरती जब भी किसी की किस्मत खोलती है तो छप्पर फाड़कर नहीं बल्कि धरती चीरकर देती है। कुछ ऐसा ही हुआ है पन्ना के नारंगीबाग के रहने वाले किसान स्वामीदीन पॉल के साथ। स्वामी पॉल 84 दिन के इंतजार के बाद अब करोड़पति बन गए हैं। किसान स्वामी पॉल को सितंबर के महीने में अपने खेत में लगाई गई हीरा खदान में 32.80 कैरेट का हीरा था जो अब नीलामी में 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार रूपए में बिका है।
panna diamond auction

‘दीन’ बन गया धन्नासेठ

किसान स्वामी दीन पॉल को 32.80 कैरेट का हीरा 12 सितंबर को खुद के सरकोहा स्थित खेत में हीरा खदान में मिला था। हीरा नीलामी के आखिरी दिन जब इस हीरे को पन्ना के हीरा व्यापारी बीएस एसोसिएशन सत्येंद्र जड़िया ने 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार रूपए में खरीदा। हीरे की नीलामी की राशि में से साढ़े 11 फीसदी टैक्स काटने के बाद किसान स्वामी दीन पॉल को करीब 1 करोड़ 97 लाख रूपए मिलेंगे। हीरे की नीलामी के बाद किसान स्वामी दीन ने कहा कि बड़ी खुशी हो रही है, हीरे के जो पैसे मिलेंगे उससे परिवार का भरण-पोषण एवं बच्चों की पढ़ाई लिखाई कराएंगे। साथ ही थोड़ी जमीन खरीदेंगे क्योंकि मेरे पास जमीन बहुत कम है।
यह भी पढ़ें

एमपी के 11 जिलों में खुलेंगे नए सेंट्रल स्कूल, मोदी कैबिनेट की सौगात

panna diamond

8 साल की मेहनत का अब मिला फल

किसान स्वामीदीन पाल ने बताया कि वो और उनका परिवार बीते 8 सालों से हीरे की तलाश कर रहे थे। 12 सितंबर को हीरे के चाल की धुलाई के दौरान उन्हें ये हीरा मिला जिसे वो हीरा कार्यालय लेकर पहुंचे थे। तब पता चला कि हीरा बेसकीमती है और करोड़ों रूपए इसकी कीमत है। किसान स्वामी दीन पाल को जो हीरा मिला था वो 32.80 कैरेट का था और वो पन्ना के हीरा इतिहास का सातवां बड़ा हीरा है।
panna diamond gfx

Hindi News / Panna / 84 दिन में बन गया 1 करोड़ 97 लाख रूपए का मालिक, 8 साल की मेहनत का अब मिला फल

ट्रेंडिंग वीडियो