scriptहनुमान जयंती: शोभायात्रा के रास्ते पर फेंके मांस के टुकड़े, पुलिस ने छिड़का गंगाजल | Pieces of meat thrown on the way of the procession of Hanuman Janmotsav in Panna mp creates ruckus | Patrika News
पन्ना

हनुमान जयंती: शोभायात्रा के रास्ते पर फेंके मांस के टुकड़े, पुलिस ने छिड़का गंगाजल

Hanuman Janmotsav: हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान जमकर बवाल हुआ। यहां जुलूस में शामिल हिंदू समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की।

पन्नाApr 13, 2025 / 10:22 am

Akash Dewani

Pieces of meat thrown on the way of the procession of Hanuman Janmotsav in Panna mp creates ruckus
Hanuman Janmotsav: मध्य प्रदेश के पन्ना में हनुमान जन्मोत्सव के दिन बवाल हो गया। यहां पवई में हनुमान जयंती पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा शनिवार की रात निकाली जा रही शोभायात्रा में उस समय हंगामा हो गया, जब रास्ते में मांस के टुकड़े फेंके पाए गए।

मांस के टुकड़े पर पड़ी नजर

यह शोभायात्रा रात 9:30 बजे जगदीश स्वामी मंदिर से शुरू होकर फारुखीबाद मोहल्ला पहुंची थी। यात्रा के दौरान भगवान श्रीराम और हनुमान की प्रतिमाओं के साथ लोग आगे बढ़ रहे थे, उनकी नजर मार्ग पर फेंके गए मांस के टुकड़ों पर पड़ी। इससे आक्रोशित होकर यात्रा को वहीं रोक दिया गया और डीजे बंद कर नारेबाजी शुरू हो गई।

आक्रोशित लोगों ने जमकर किया बवाल

शोभायात्रा के मार्ग पर मांस फेंके जाने की खबर नगर में फैलते ही फारुखीबाद मोहल्ले में बड़ी संख्या में लोग जुट गए। आक्रोशित भीड़ ने शोभायात्रा को रोक दिया और एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग की। प्रशासन ने शोभायात्रा आगे बढ़ाने का सुझाव दिया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद स्थिति बिगड़ गई और कुछ उपद्रवियों ने मोहल्ले में घरों, दुकानों के दरवाजों और शटरों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
यह भी पढ़े – एमपी के गुना में बवाल, हनुमान जन्मोत्सव के जूलूस पर पथराव, मार्केट बंद…video

पुलिस बल ने संभाला मोर्चा

इलाके में बिगड़ती स्थिति को संभालने के लिए तत्काल पुलिस बल, तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। नगर परिषद की ओर से सफाईकर्मियों और टैंकर को बुलाकर तत्काल सफाई कार्य शुरू किया गया। मांस के टुकड़ों को हटाकर पूरे रास्ते की सफाई कराई गई, ताकि शोभायात्रा आगे बढ़ सके। इस खलल के कारण इलाके में तनाव की स्थिति बन गई थी। लेकिन, प्रशासन की तत्परता से हालात को जल्द ही नियंत्रण में लिया गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लोग दरवाजे बंद कर छत पर चढ़े

घटना के बाद फारुखीबाद मोहल्ले में तनाव और बढ़ गया। समुदाय विशेष के लोग एहतियातन अपने घरों के दरवाजे बंद कर छतों पर चढ़ गए। लोगों ने अपने घरों की लाइटें भी बुझा दीं, जिससे पूरा मोहल्ला अंधेरे में डूब गया। माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया। फारुखीबाद मोहल्ले में पुलिस की मौजूदगी के बीच स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास देर रात तक जारी रहा। तहसीलदार प्रीति पंथी, थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी और नायब तहसीलदार शिवम गौतम ने लोगों को समझाइश दी और कार्रवाई का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जाएंगे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कई दौर की बातचीत और समझाइश के बाद रात 11 बजे शोभायात्रा को दोबारा आगे बढ़ाया गया।

Hindi News / Panna / हनुमान जयंती: शोभायात्रा के रास्ते पर फेंके मांस के टुकड़े, पुलिस ने छिड़का गंगाजल

ट्रेंडिंग वीडियो