कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है। लेकिन, इसके बाद बारिश की तीव्रता घटेगी। मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण सहित उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों के एक या दो जगहों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग की ओर से इन जिलों को लेकर में कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है.
बारिश पर अचानक लगा ब्रेक
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार 8 जुलाई से बारिश पर ब्रेक लगने वाली है और उमस में वृद्धि होगी. वहीं, आज से ही तापमान में वृद्धि शुरू हो गई है. अब कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। कई जिलों मे अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुई है।
गोपालगंज में अधिकतम तापमान 37.8°C
बिहार का अधिकतम तापमान 37.8°C गोपालगंज में दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान 25.6°C पूसा में दर्ज हुआ। सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल सहित आस-पास के जिलों में शुक्रवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश रिकॉर्ड की गई।