scriptBihar Yuva Aayog: विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, बिहार में बनेगा युवा आयोग | nitish kumar cabinet approved Bihar Yuva Aayog और 35 percent reservation for women in government jobs | Patrika News
पटना

Bihar Yuva Aayog: विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, बिहार में बनेगा युवा आयोग

Bihar Yuva Aayog  नीतीश सरकार ने मंगलवार को युवा आयोग के गठन का फैसला लिया है। नीतीश ने कैबिनेट मीटिंग में आज इसकी मंजूरी दे दी । सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, प्रशिक्षित करने और सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है।

पटनाJul 08, 2025 / 02:59 pm

Rajesh Kumar ojha

nitish kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Photo-IANS)

Bihar Yuva Aayog बिहार में पहली बार युवा आयोग का गठन किया गया। नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को इसपर अपनी मुहर लगा दी। इसका उदेश्य बिहार के युवाओं को आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनाना है, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में इस मुद्दे पर मुहर लगी। इसके साथ ही नीतीश कैबिनेट ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत रिजर्वेशन को भी अपनी मंजूरी दे दी।

युवाओं को मिलेगा ये लाभ


इसके गठन से संबंधित जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने एक्स पर पोस्ट पर शेयर करते हुए लिखा कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने तथा सशक्त और सक्षम बनाने के उदेश्य से राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। बिहार में युवा आयोग के गठन से समाज में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान होगा। इससे संबंधित सभी मामलों पर सरकार को सलाह देने में इस आयोग की बड़ी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों के साथ यह आयोग समन्वय भी करेगा।

आयोग में कितने होंगे सदस्य

सीएम ने अपने पोस्ट में आयोग के स्वरूप को स्पष्ट करते हुए बताया गया है कि बिहार युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे। इनकी अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष होगी। यह आयोग इस बात की निगरानी करेगा कि राज्य के स्थानीय युवाओं को राज्य के भीतर निजी क्षेत्र के रोजगारों में प्राथमिकता मिले। साथ ही राज्य के बाहर अध्ययन करने वाले और काम करने वाले युवाओं के हितों की भी रक्षा हो।

सामाजिक बुराईयों के रोकथाम के लिए करेगा काम

सामाजिक बुराईयों को बढ़ावा देने वाले शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए कार्यक्रम तैयार कर और ऐसे मामलों में सरकार को अनुशंसा भेजना भी इसका महत्वपूर्ण कार्य होगा। राज्य सरकार की दूरदर्शी पहल का उद्देश्य है कि इस आयोग के माध्यम से युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजजगारोन्मुखी बनें, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो।

नीतीश कैबिनेट में 43 एजेंडों पर लगी मुहर

कैबिनेट में लिए गए 43 एजेंडों के बारे में विस्तृत जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सूचना भवन के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर भी जो युवा काम करने जाते हैं, उनके हितों की रक्षा करना भी इस आयोग का कार्य होगा। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद इसके गठन की समुचित प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगा।


Hindi News / Patna / Bihar Yuva Aayog: विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, बिहार में बनेगा युवा आयोग

ट्रेंडिंग वीडियो