scriptचंदन मिश्रा हत्याकांड में तौसीफ 3 दिन की पुलिस रिमांड पर | The accused in Chandan Mishra murder case changed their route at the last moment, will come to Patna via this route | Patrika News
पटना

चंदन मिश्रा हत्याकांड में तौसीफ 3 दिन की पुलिस रिमांड पर

Chandan Mishra Murder में निशू ने कहा कि तौसीफ ने यह हत्या एक अन्य अपराधी शेरू सिंह के कहने पर की।

पटनाJul 21, 2025 / 06:59 pm

Ashish Deep

Patna Chandan MIshra Murder Case

चंदन मिश्रा के हत्यारों की हुई पहचान मुख्य आरोपी गिरफ्तार । फोटो- सीसीटीवी फुटेज

बिहार पुलिस पश्चिम बंगाल के कोलकाता से चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों को लेकर पटना पहुंचने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से तौसीफ को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। टीम मुख्यारोपी तौसीफ खान समेत चार आरोपियों को अपने साथ लेकर आई है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए टीम ने रूट में बदलाव कर दिया था। पुलिस टीम शेरघाटी पार कर डोभी होते हुए पटना पहुंची थी। इसमें एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम शामिल थी।

डोभी के रास्ते पटना लाए गए

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शनिवार रात इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ खान उर्फ बादशाह समेत 4 आरोपियों को पश्चिम बंगाल से पकड़ा था। इन सभी को आनंदपुर स्थित एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया था।

आरोपियों में तौसीफ खान के अलावा निशू खान व दो अन्य शामिल

कोलकाता पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह गिरफ्तारी खुफिया सूचना के आधार पर की गई और बिहार पुलिस अब आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत पटना ले गई है। गिरफ्तार आरोपियों में तौसीफ खान के अलावा निशू खान और दो अन्य शामिल हैं। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई शनिवार रात करीब 10 बजे की गई। आरोपियों को रविवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 48 घंटे की ट्रांजिट कस्टडी में भेज दिया गया।

तौसीफ हो सकता है हत्याकांड की साजिश का सरगना

कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तौसीफ को हत्याकांड की साजिश का सरगना माना जा रहा है। अधिकारी के अनुसार उन्हें खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपियों का सुराग मिला। तौसीफ ही सबसे पहले क्राइम सीन में दाखिल हुआ था और सबसे आखिरी में बाहर निकला। गिरफ्तारी के दौरान निशू ने कहा कि तौसीफ ने यह हत्या एक अन्य अपराधी शेरू सिंह के कहने पर की। शेरू से तौसीफ की मुलाकात बिहार की बेउर जेल में हुई थी। कोलकाता पुलिस अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की कि हत्याकांड में शेरू सिंह की भूमिका की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

गर्लफ्रेंड की मदद से मिला रुकने का ठिकाना

तौसीफ ने पूछताछ में बताया कि वारदात के बाद वे सभी पटना से भागे थे। पहले हम कोलकाता के न्यू टाउन में रुके लेकिन लोकल कॉन्टैक्ट वहां नहीं मिला। फिर पार्क स्ट्रीट में ठिकाना तलाशा। अंत में गर्लफ्रेंड की मदद से हम आनंदपुर स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे। उसने यह भी कहा कि उनका अगला प्लान दिल्ली भागने का था, जहां उसकी गर्लफ्रेंड रहती है। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Hindi News / Patna / चंदन मिश्रा हत्याकांड में तौसीफ 3 दिन की पुलिस रिमांड पर

ट्रेंडिंग वीडियो