रविवार को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सीवान, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई जिले में ठनका गिरने की संभावना है। इन जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
शनिवार को कैसा था मौसम
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को सबसे अधिक तापमान मोतिहारी का रहा। मोतिहारी का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया। शनिवार को बक्सर, भोजपुर, सारण, दरभंगा, पूर्णिया और मुंगेर व पटना समेत कई जिलों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से अधिक रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार के बाद दिन के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
बारिश कब आएगी
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल तो बारिश की संभावना नहीं दिख रही है। आसमान में बारिश लाने वाला कोई मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं है। हालांकि, 15 जुलाई से राज्य में मौसम बदलने की संभावना है। बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 13-16 जुलाई के दौरान मानसून की सक्रियता कम रह सकती है। दक्षिण बिहार के जिलों में एक-दो जगहों पर बारिश हो सकती है। लेकिन, 15 जुलाई को जमुई और नवादा में भारी बारिश होगी।