Pratapgarh News : राजस्थान के प्रतापगढ़ के नीमच रोड स्थित एक जूस सेंटर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। अज्ञात लोगों ने दुकान पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे पूरी दुकान जलकर राख हो गई। घटना के समय दुकान के भीतर सो रहे 3 कर्मचारियों को हल्की चोटें आईं, लेकिन समय रहते उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जूस सेंटर के मालिक जोखू सोनकर ने शरारती तत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। आग के बाद अब सोशल मीडिया पर आग का वीडियो भी वायरल हो रहा हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी के सीजन को ध्यान में रखते हुए यह दुकान महज 15 दिन पहले ही शुरू की गई थी। इस आगजनी की घटना में दुकान पूरी तरह बर्बाद हो गई। इस आग में फ्रिज, जूस बनाने की मशीन, काउंटर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
आगजनी से करीब 3 लाख रुपए का हुआ नुकसान
घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद की दमकल और प्रतापगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, जब तक आग बुझाई गई, तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, आगजनी से लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
मामला दर्ज-जांच शुरू, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मामले को लेकर दुकान मालिक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।