राजस्थान में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री नंदलाल मीणा की आज प्रतापगढ़ स्थित आवास पर तबीयत बिगड़ने के बाद जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सकों की निगरानी में उपचार कर उन्हें उच्च जांचों के लिए उदयपुर रेफर कर दिया गया।
फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है। उनके अस्वस्थ होने की खबर सुनकर जिला चिकित्सालय में बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे। दरअसल वयोवृद्ध भाजपा नेता नंदलाल मीणा पिछले कुछ समय से कमजोरी महसूस कर रहे थे। आज सुबह अंबा माता स्थित घर पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। वहां पर मौजूद उनके पुत्र हेमंत मीणा और भाजपा नेता प्रहलाद गुर्जर तत्काल उनको लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे।
यह वीडियो भी देखें
यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती किया। चिकित्सक नितिन सुथार और रमेश शुक्ला की निगरानी में मीणा का प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मीणा को उच्च स्तरीय जांच के लिए उदयपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल मीणा के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है। मीणा के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला चिकित्सालय पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए जल्द स्वस्थ होने की कामना की।