scriptदर्दनाक सड़क हादसे में दरोगा की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल…पेड़ से टकराई स्विफ्ट कार | Inspector dies in a painful road accident, his partner seriously injured… Swift car collides with a tree | Patrika News
प्रतापगढ़

दर्दनाक सड़क हादसे में दरोगा की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल…पेड़ से टकराई स्विफ्ट कार

पुलिस महकमे के लिए शनिवार का दिन खराब ही रहा। विभागीय कार्य से लखनऊ गए प्रतापगढ़ में तैनात दरोगा की सुबह भोर में वापस लौटते समय दुर्घटना में मौत हो गई।

प्रतापगढ़Feb 08, 2025 / 11:09 pm

anoop shukla

शनिवार की भोर में रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास पुरवा गांव के मोड़ पर तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।हादसे में कार में सवार प्रतापगढ़ देहात कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर शेषनाथ यादव (38) की मौत हो गई। कार में सवार उनके मित्र शिवम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत दारोगा गाजीपुर जिले के निवासी थे।
यह भी पढ़ें

BJP की जीत पीएम मोदी के नेतृत्व और सीएम योगी के सुशासन नीति का परिणाम : रविकिशन

तेज आवाज के साथ पेड़ से टकराई स्विफ्ट डिजायर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शनिवार भोर में करीब पांच बजे स्विफ्ट डिजायर कार के पेड़ से टकराने पर धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर दौड़े। बुरी तरह डैमेज हुई कार से दो व्यक्तियों को बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी है। इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से तुरंत उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर भेजा। डाक्टरों ने देखते ही उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे को हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद स्वरूप रानी मेडिकल कालेज हास्पिटल प्रयागराज भेज दिया।

मृतक की पहचान दरोगा के रूप में हुई, दोस्त गंभीर रूप से घायल

छानबीन के दौरान मृत युवक की पहचान प्रतापगढ़ में कोतवाली देहात में तैनात उप निरीक्षक शेषनाथ यादव के रूप में हुई। वह गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के परसोतिया गांव के मूल निवासी थे।घायल युवक उनका मित्र 27 वर्षीय शिवम सिंह प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना के रोहे गांव का निवासी है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रतापगढ़ के रानीगंज सर्किल के सीओ विनय साहनी व कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही सिकरारा थाने आए। अधिकारियों ने जानकारी दी कि शेषनाथ यादव को विभागीय कार्य से लखनऊ भेजा गया था। वहां से लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया।

Hindi News / Pratapgarh / दर्दनाक सड़क हादसे में दरोगा की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल…पेड़ से टकराई स्विफ्ट कार

ट्रेंडिंग वीडियो