scriptनलकूप कनेक्शन के लिए 5 हजार रुपए घूस ले रहा था बिजली विभाग का जेई, ऐसे हुआ गिरफ्तार | Junior engineer arrested: Junior engineer of electricity department arrested while taking bribe of 5 thousand rupees | Patrika News
प्रतापगढ़

नलकूप कनेक्शन के लिए 5 हजार रुपए घूस ले रहा था बिजली विभाग का जेई, ऐसे हुआ गिरफ्तार

Junior engineer arrested: प्रयागराज की एंटी करप्शन टीम ने प्रतापगढ़ के कुंडा में विद्युत विभाग के अवर अभियंता (जेई) को गिरफ्तार किया है, जो निजी नलकूप कनेक्शन के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। यह गिरफ्तारी भ्रष्टाचार निवारण संगठन से जेई की शिकायत के बाद की गई थी।

प्रतापगढ़Mar 22, 2025 / 09:24 pm

Krishna Rai

Junior engineer arrested for bribe: हथिगवां थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी राजेश कुमार शुक्ल ने 8 फरवरी को पांच हॉर्स पावर का नलकूप कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था। कनेक्शन स्वीकृत न होने के बाद, उन्होंने 19 फरवरी को पुनः आवेदन किया, और इस बार कनेक्शन स्वीकृत हो गया। लेकिन इसके बाद केबल जोड़ने के लिए विद्युत उपकेंद्र हथिगवां के जेई कमल कश्यप ने राजेश से पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
पीड़ित ने इस भ्रष्टाचार की सूचना 19 मार्च को डीएम और भ्रष्टाचार निवारण संगठन प्रयागराज मंडल को दी। डीएम की मंजूरी के बाद, एंटी करप्शन टीम ने बेसिक शिक्षा विभाग के हरीओंकार और डीडीओ ऑफिस के सत्येन्द्र कुमार मिश्र को भी इस कार्रवाई में शामिल किया। टीम के निरीक्षक अंजली यादव के नेतृत्व में अलाउद्दीन अंसारी और राकेश बहादुर सिंह के साथ टीम ने शिकायतकर्ता द्वारा बताए स्थान महेवा मोहनपुर में एक बाग के पास नहर पटरी पर जेई कमल कश्यप को रंगे हाथ पकड़ लिया, जब वह राजेश से पांच हजार रुपये ले रहा था।
जेई कमल कश्यप को लखनऊ के हुसैनगंज जौहरी गड़ैया निवासी के रूप में पहचानने के बाद, उसे कुंडा लाया गया। पूछताछ के बाद, उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया, और शनिवार को उसे गोरखपुर एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया।

Hindi News / Pratapgarh / नलकूप कनेक्शन के लिए 5 हजार रुपए घूस ले रहा था बिजली विभाग का जेई, ऐसे हुआ गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो