scriptईद की खुशियां मातम में बदली…ओवरटेक करते समय बाइक सवारों को पिकअप ने मारी ठोकर, दो किशोरों की मौत | The joy of Eid turned into mourning… Pickup hit the bike riders while overtaking, two teenagers died | Patrika News
प्रतापगढ़

ईद की खुशियां मातम में बदली…ओवरटेक करते समय बाइक सवारों को पिकअप ने मारी ठोकर, दो किशोरों की मौत

प्रतापगढ़ के भुपियामऊ में डॉ. जय मंगल कॉलेज के सामने कटरा चौराहा से पूरे मोहन पृथ्वीगंज की तरफ जा रहे बाइक में पिकप ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दिलशाद और मोहम्मद कैफ निवासी पूरे मनोहर की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।

प्रतापगढ़Mar 31, 2025 / 03:37 pm

anoop shukla

प्रतापगढ़ में ईद की खुशियां मातम में बदल गई, नमाज के बाद बाइक से शहर आ रहे तीन लोगों को बोलेरो ओवरटेक करते समय पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें मेडिकल कॉलेज ले आई, लेकिन तब तक अधिक खून से दोनों किशोर की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल युवक को प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

Azamgarh: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों का थाने पर हंगामा

पिकअप से भिड़े बोलेरो को ओवरटेक कर रहे बाइक सवार

जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ देहात कोतवाली के मोहन छैवा निवासी मोहम्मद दिलशाद, मोहम्मद कैफ और मोहम्मद आरिफ के साथ गांव के ईदगाह में नमाज पढ़ने के बाद बाइक से शहर आ रहा था। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर देहात कोतवाली भुपियामऊ स्थित ओवरब्रिज पार करते ही एक बोलेरो को ओवरटेक करने लगा। तभी सामने से आई पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी।

दो युवकों की घटनास्थल पर मौत, एक गंभीर

टक्कर इतनी भीषण थी कि इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी इंचार्ज वरुण सिंह उन्हें मेडिकल कॉलेज ले आई। यहां मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद कैफ को मृतक घोषित कर दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल मोहम्मद आरिफ को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। मृतकों के घर सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। ईद की खुशियां परिवारों में मातम में बदल गई। परिजनों की चीत्कार से पूरा मेडिकल कालेज दहल गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Hindi News / Pratapgarh / ईद की खुशियां मातम में बदली…ओवरटेक करते समय बाइक सवारों को पिकअप ने मारी ठोकर, दो किशोरों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो