Azamgarh: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों का थाने पर हंगामा
पिकअप से भिड़े बोलेरो को ओवरटेक कर रहे बाइक सवार
जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ देहात कोतवाली के मोहन छैवा निवासी मोहम्मद दिलशाद, मोहम्मद कैफ और मोहम्मद आरिफ के साथ गांव के ईदगाह में नमाज पढ़ने के बाद बाइक से शहर आ रहा था। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर देहात कोतवाली भुपियामऊ स्थित ओवरब्रिज पार करते ही एक बोलेरो को ओवरटेक करने लगा। तभी सामने से आई पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी।
दो युवकों की घटनास्थल पर मौत, एक गंभीर
टक्कर इतनी भीषण थी कि इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी इंचार्ज वरुण सिंह उन्हें मेडिकल कॉलेज ले आई। यहां मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद कैफ को मृतक घोषित कर दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल मोहम्मद आरिफ को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। मृतकों के घर सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। ईद की खुशियां परिवारों में मातम में बदल गई। परिजनों की चीत्कार से पूरा मेडिकल कालेज दहल गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।