scriptप्रतापगढ़ के माफिया अनूप सिंह की सवा करोड़ की संपति कुर्क, अपराधियों में हड़कंप | Patrika News
प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ के माफिया अनूप सिंह की सवा करोड़ की संपति कुर्क, अपराधियों में हड़कंप

प्रतापगढ़ जिले में पुलिस अधिकारियों के सख्त रवैये से हड़कंप मच गया। जिले के कुख्यात माफिया अनूप सिंह की करोड़ों की अवैध जमीनों को कुर्क कर दिया गया।

प्रतापगढ़Mar 31, 2025 / 01:16 pm

anoop shukla

सीएम योगी द्वारा अपराधियों के जीरो टॉलरेंस नीति पर प्रतापगढ़ पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर माफिया अनूप सिंह की 1.12 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है। यह कार्रवाई यूपी गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत की गई है।नायब तहसीलदार कुंडा, थाना प्रभारी मानिकपुर और संग्रामगढ़ की टीम ने अनूप सिंह की पत्नी के नाम दर्ज 79.23 लाख रुपये की संपत्ति पर जब्ती का बोर्ड लगा दिया है। इसमें एक निर्मित भवन और कुछ जमीन शामिल है।
यह भी पढ़ें

श्रीमानजी, कैसे करूंगी डिलीवरी, कुछ तो शर्म करो! सिर्फ 10 दिन की छुट्टी देने पर सिपाही की पत्नी ने SSP को लताड़ा

माफिया अनूप सिंह की संपति कुर्क

संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के सराय नैनकुंवर धवरेहट निवासी अनूप सिंह पर 33 गंभीर अपराध दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती, डकैती, कूटरचना, अवैध हथियार रखने और नकली शराब बेचने जैसे मामले शामिल हैं।जब्त की गई संपत्ति में गाटा संख्या 132 पर बना मकान है, जिसकी कीमत 77.40 लाख रुपये है। इसके अलावा गाटा संख्या 90, 95, 96 और 208 की जमीन भी शामिल है, जिसकी कीमत 18.30 लाख रुपये है।

जिले के अपराधियों में मचा हड़कंप

अनूप सिंह पर कारवाई करने के बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने जिले के अन्य वांटेड अपराधियों को भी चेतावनी दी है। पुलिस का कहना है कि जो अपराधी सरेंडर नहीं करेंगे, उनकी अवैध संपत्ति भी इसी तरह जब्त की जाएगी। इस कारवाई के बाद अपराधियों में हड़कंप मची है।

Hindi News / Pratapgarh / प्रतापगढ़ के माफिया अनूप सिंह की सवा करोड़ की संपति कुर्क, अपराधियों में हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो