scriptसनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेकर कर रहे षड़यंत्र…सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना   | CM Yogi target Opposition Leaders on Mahakumbh Stampede 2025 | Patrika News
प्रयागराज

सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेकर कर रहे षड़यंत्र…सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना  

CM Yogi on Opposition: सदन में महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। आइये बताते हैं सीएम योगी ने क्या कहा ? 

प्रयागराजFeb 04, 2025 / 06:38 pm

Nishant Kumar

CM Yogi

CM Yogi on Opposition

CM Yogi on Opposition on Mahakumbh Stampede: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद ज्ञापन में कन्नौज के सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में घमासान मच गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक सभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव समेत पुरे विपक्ष पर जोरदार हमला बोल है। 

संबंधित खबरें

सीएम योगी ने क्या कहा ? 

CM Yogi
सीएम योगी ने कहा, “जहां एक ओर पूरा देश और पूरी दुनिया सनातन धर्म के इस सबसे बड़े आयोजन का साक्षी बनकर के गौरव की अनुभूति कर रहा है प्रफुल्लित हैं वहीं दूसरी ओर सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेकर के खड्यंत्र करने वाले तत्वों के द्वारा लगातार शरारत पे शरारत करते हुए झूठ और असत्य ने नित नए प्रतिमान भी गढ़े जा रहे हैं।” 

विपक्ष पर साधा निशाना 

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के संसद में दिए गए बयान सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। ये बयान न सिर्फ उनकी सनातन विरोधी सोच को दिखाते हैं, बल्कि महाकुंभ को लेकर पहले दिन से फैलाई जा रही गलत जानकारी की तरफ भी इशारा करते हैं। उनका बयान केवल सनातन धर्म पर हमला नहीं है, बल्कि निंदनीय और शर्मनाक भी है।

सपा-कांग्रेस में कम्पटीशन 

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में हजारों लोगों की मौत हुई। हमें दुख होता है कि इतनी पुरानी पार्टी के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता से ऐसी भ्रामक बातें करने की उम्मीद नहीं थी। इसी तरह का बयान सपा प्रमुख ने भी दिया। ऐसा लग रहा है कि दोनों पार्टियों में यह प्रतिस्पर्धा चल रही है कि कौन ज्यादा सनातन विरोधी हो सकता है।  
यह भी पढ़ें

लोकसभा में अखिलेश ने चौंकाया, महाकुंभ भगदड़ मामले में दिया बड़ा बयान!

पीड़ित परिवारों को दी मदद 

सीएम योगी ने कहा कि मौनी अमावस्या पर दुखद घटना हुई थी लेकिन मेला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस ने तुरंत घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। यह अपने आप में एक मिसाल है। उस दिन प्रयागराज में करोड़ों लोग मौजूद थे। इन पार्टियों और सनातन विरोधियों को शायद बड़ी दुर्घटना की उम्मीद थी। हमारी पहली प्राथमिकता दुर्घटना रहित मेले का आयोजन करना था। इस घटना के बाद हमने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और आर्थिक मदद की घोषणा की।
यह भी पढ़ें

भावुक हुए सीएम योगी, रुंधते हुए कहा- घटना दुखद है, मर्माहत करने वाला है, परिजनों को मिलेगा मुआवजा

महाकुंभ में अब तक आएं 38 करोड़ श्रद्धालु

सीएम योगी ने कहा कि जीवन की क्षति की भरपाई तो नहीं की जा सकती, लेकिन हमने घायलों को उचित इलाज दिया। न्यायिक आयोग भी गठित किया गया। हमारी प्राथमिकता यही थी कि सभी लोग सुरक्षित अपने घर लौटें। पिछले 22 दिनों में 38 करोड़ श्रद्धालु कुंभ मेले में आए हैं और अगले 22-23 दिनों में और श्रद्धालु आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

लड़की का दावा “महाकुंभ मेला में ढाई से तीन हजार आदमी मरा है और सबको गायब कर दिया गया है…” रुला देगी भगदड़ की ये कहानी ! 

भगदड़ के साजिशकर्ताओं को मिलेगी ऐसी सजा 

सीएम योगी ने कहा कि इन पार्टियों की साजिश सफल नहीं होगी। हम 29 जनवरी की घटना की तह तक जाएंगे और साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश करेंगे। पिछले 8 वर्षों में आपने देखा है कि ऐसे लोगों को यूपी में कैसे सजा दी गई है और आगे भी ऐसा ही होगा।

अखिलेश यादव ने क्या कहा ?

अखिलेश ने कहा की “मैंने तो कई टीवी इंटरव्यू, कई समाचार चैनलों पर यह बात सुनी कि सरकार ने 100 करोड़ लोगों के आने का इंतजाम किया है और अगर 100 करोड़…अध्यक्ष महोदय अगर ये बात गलत है तो मैं रिजाइन देना चाहता हूं।” यह कहते हुए उन्होंने स्पीकर ओम बिरला की तरफ अपने हाथ में मौजूद कागज को घुमा दिया।

Hindi News / Prayagraj / सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेकर कर रहे षड़यंत्र…सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना  

ट्रेंडिंग वीडियो