scriptCM Yogi ने लिया महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा, अधिकारियों को क्या खास निर्देश दे गए मुख्यमंत्री? | CM Yogi took stock of the preparations for Maha Kumbh 2025 | Patrika News
प्रयागराज

CM Yogi ने लिया महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा, अधिकारियों को क्या खास निर्देश दे गए मुख्यमंत्री?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम योगी महीने भर में पांचवीं बार प्रयागराज का दौरा करने आए। यहां उन्होंने अधिकारियों को कुछ खास निर्देश दिए।

प्रयागराजDec 31, 2024 / 07:54 pm

Prateek Pandey

play icon image
CM Yogi Prayagraj Visit: सीएम योगी ने प्रत्येक तीर्थ यात्री और पर्यटक की सुरक्षा और सुविधा को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताया है। उन्होंने कहा है कि महाकुंभ में कोई भारतीय हो या विदेशी, प्रवासी भारतीय हो या प्रयागराजवासी, बिना भेदभाव सबकी सुरक्षा-सबकी सुविधा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। 

आपातकालीन चिकित्सा तंत्र और सुरक्षा एजेंसियां रहेंगी एक्टिव

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ के दौरान आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा, अग्निशमन, घाट सुरक्षा और आपातकालीन चिकित्सा तंत्र को और पुख्ता किया जाना आवश्यक है। सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों को 24×7 एक्टिव रहना होगा। इंटेलिजेंस को और मजबूत करने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के दौरान एंटी ड्रोन सिस्टम के प्रभावी इस्तेमाल के निर्देश भी दिए हैं। 

फर्जी वेबसाइट और ऐप पर कड़ी निगरानी का आदेश

मुख्यमंत्री ने महाकुंभ की थीम पर चल रहीं फर्जी वेबसाइट और ऐप के चिन्हांकन और कार्रवाई के साथ-साथ आमजन को इस बारे में जागरूक करने की जरूरत बताई है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कतिपय अराजक संगठनों/व्यक्तियों की ओर से महाकुंभ के नाम पर फर्जीवाड़ा कर वसूली करने का दुस्साहस किया जा रहा है पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें

अखाड़ों-कल्पवासियों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने दी बड़ी सौगात

ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर क्या बोले सीएम

मंगलवार को महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी विभागों से उनके कार्यों की प्रगति का विवरण लिया। उन्होंने सभी स्ट्रीट वेंडर, ऑटो रिक्शा चालकों, ई-रिक्शा चालकों के पुलिस सत्यापन तेजी से पूरा करने के निर्देश भी दिए, साथ ही प्रयागराज की ओर आने वाले सभी अंतर्जनपदीय मार्गों पर ट्रैफिक प्रबंधन के व्यवस्थित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया पर फेक न्यूज पर कड़ाई से लगाम लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपरा से चिढ़ने वाले लोग महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं उन्हें यथोचित जवाब दिया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें

‘दीदी… नहीं काटूंगा बिजली’, पोल पर चढ़े लाइनमैन को डंडा लेकर मारने दौड़ी महिला, वीडियो वायरल

साधु-संतों की भावनाओं का करें सम्मान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि पूजनीय अखाड़ों, साधु-संतों की भावनाओं का यथोचित सम्मान किया जाना चाहिए। मेला प्रबंधन से जुड़े अधिकारी संतों से सतत-संपर्क-संवाद बनाए रखें। मुख्यमंत्री ने अगले तीन दिन में अरैल क्षेत्र में नया स्नान घाट तैयार करने के निर्देश दिए।

हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

बैठक में सीएम योगी ने कहा करीब 550 शटल बसें महाकुंभ में चलाई जानी हैं, इन्हें 5 जनवरी से क्रियाशील कर दिया जाए। किसी चालक/परिचालक को लगातार 8 घंटे से अधिक की ड्यूटी न दी जाए। इसके अलावा, दिव्यांग, बुजुर्ग और महिलाओं के आवागमन के लिए अतिरिक्त प्रबंध भी किए जाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी 6 प्रमुख स्नान पर्वों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी, इस संबंध में सभी प्रबंध कर लिए जाएं।

Hindi News / Prayagraj / CM Yogi ने लिया महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा, अधिकारियों को क्या खास निर्देश दे गए मुख्यमंत्री?

ट्रेंडिंग वीडियो