scriptMaha Kumbh: बसंत पंचमी पर अमृत स्नान का दिव्य आयोजन, साधु संतों ने की व्यवस्थाओं की प्रशंसा | Divine organization of Amrit Snan on Basant Panchami, saints praised the arrangements-19367990 | Patrika News
प्रयागराज

Maha Kumbh: बसंत पंचमी पर अमृत स्नान का दिव्य आयोजन, साधु संतों ने की व्यवस्थाओं की प्रशंसा

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर महाकुम्भ 2025 में सोमवार अखाड़ों द्वारा भव्य अमृत स्नान किया जा रहा है।

प्रयागराजFeb 03, 2025 / 03:58 pm

Abhishek Singh

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर महाकुम्भ 2025 में सोमवार अखाड़ों द्वारा भव्य अमृत स्नान किया जा रहा है। संत-महात्माओं और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम तट पर उमड़ी है। इस अवसर पर देशभर के प्रमुख संतों ने भव्य और दिव्य व्यवस्थाओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की।

क्या बोले महात्मा

जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज बोले कि बसंत पंचमी के इस पावन पर्व पर पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है, हमारा सामाजिक सद्भाव, आध्यात्मिक मूल्य आज पूरे विश्व के केंद्र में हैं। योग और आयुर्वेद के माध्यम से भारत की अद्भुत स्वीकृति बढ़ रही है। हम वही हैं जो पूरे संसार को अपना परिवार मानते हैं। हम यह भी चाहते हैं कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाएं और प्लास्टिक का उपयोग न किया जाए।
आचार्य महामंडलेश्वर एवं निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि आज बसंत पंचमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है। सभी सनातनी आज मां सरस्वती की आराधना करेंगे। सभी अखाड़े पवित्र स्नान कर रहे हैं। कोई भी सरकार इस परंपरा को तभी समझ सकती है जब सरकार में कोई धर्म को समझने वाला हो, और धर्म को योगी जी (आदित्यनाथ) से बेहतर कोई नहीं समझ सकता।

शासन और प्रशासन कर रहा सहयोग

 आनंद अखाड़े के आचार्य स्वामी बालिकानंद गिरी ने कहा कि अमृत स्नान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में बहुत भाव और दिव्या तैयारी की है। शासन और प्रशासन की ओर से भी पूरा सहयोग किया गया है। पूरी दिव्यता के साथ अमृत स्नान संपन्न हो रहा है। समस्त अखाड़े अपने-अपने समय के अनुसार त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं। सभी को अमृत स्नान का लाभ मिलेगा।

महंत रविंद्र पुरी की अपील- बिना आवश्यक कारण संगम घाट न आएं

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि आज बसंत पंचमी के अवसर पर अंतिम ‘अमृत स्नान’ है। ‘अमृत स्नान’ के बाद हम वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। हमें स्नान के लिए 40 मिनट का समय दिया गया है। सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करता हूं कि बिना आवश्यक कारण संगम घाट न आएं।

‘महाकुंभ का उद्देश्य विश्व में शांति और एकता स्थापित करना’

अटल पीठाधीश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती ने कहा कि अमृत स्नान बहुत शांतिपूर्वक और उत्कृष्ट तरीके से संपन्न हुआ। इस कुंभमेला का उद्देश्य विश्व में शांति और एकता स्थापित करना है। सभी को इससे एक सीख लेनी चाहिए। यहां सभी जाति और धर्म के लोग एकत्रित होते हैं। एकता, समृद्धि और भाईचारे की भावना बनी रहे।

‘महाकुंभ स्वयं ही अमृत स्नान’

निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरी महाराज ने कहा कि महाकुम्भ स्वयं ही अमृत स्नान है। मुगल शासन के दौरान जिसे शाही स्नान कहा जाता था, आज वैदिक संस्कृति में उसे अमृत स्नान के नाम से जाना जाता है। गंगा मात्र दर्शन से ही पापों से मुक्त करने की क्षमता रखती है, और हम यहां त्रिवेणी में उपस्थित हैं।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ ने दिया वसुधैव कुटुंबकम का संदेश, दुनिया भर के श्रद्धालुओं ने एक साथ लगाई संगम में डुबकी

आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि आज बसंत पंचमी के अवसर पर ‘अमृत स्नान’ हो रहा है। मुझे नहीं लगता कि इससे पहले कभी कुम्भ में इतनी बड़ी संख्या में लोग आए होंगे। बच्चों और बुजुर्गों को पहले स्नान कराया जाना चाहिए। श्रद्धालुओं को सभी का ध्यान रखना चाहिए। मैं युवाओं से भी आग्रह करता हूं कि वे सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Hindi News / Prayagraj / Maha Kumbh: बसंत पंचमी पर अमृत स्नान का दिव्य आयोजन, साधु संतों ने की व्यवस्थाओं की प्रशंसा

ट्रेंडिंग वीडियो