scriptUp rain: यूपी के इन 42 जिलों में तेज बारिश और आंधी-तूफान का येलो अलर्ट, IMD ने जारी की लिस्ट | Heavy rain alert in 42 district of uttar pradesh see imd alert | Patrika News
प्रयागराज

Up rain: यूपी के इन 42 जिलों में तेज बारिश और आंधी-तूफान का येलो अलर्ट, IMD ने जारी की लिस्ट

उत्तर प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और इसी के चलते भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 13 और 14 जुलाई के लिए जारी किया गया है।

प्रयागराजJul 14, 2025 / 06:51 am

Krishna Rai

इन 42 जिलों में तेज बारिश

इन 42 जिलों में तेज बारिश की आशंका

Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और इसी के चलते भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 13 और 14 जुलाई 2025 के लिए जारी किया गया है, जिसमें प्रदेश के कुल 42 जिलों को शामिल किया गया है।

यूपी के इन 42 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट

IMD ने जारी की लिस्ट आईएमडी ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम पर नजर रखें और जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें। इन जिलों में आकाशीय बिजली, तेज हवाएं और भारी बारिश की आशंका जताई गई है। जिन जिलों को इस अलर्ट में शामिल किया गया है, उनमें सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, प्रयागराज, कानपुर, झांसी, ललितपुर, सोनभद्र, मथुरा, अलीगढ़, इटावा, हरदोई, सीतापुर, कासगंज, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, फतेहपुर, चित्रकूट जैसे जिले शामिल हैं।

लगभग आधे से अधिक जिले प्रभावित हो सकते हैं

इस येलो अलर्ट के तहत प्रदेश के लगभग आधे से अधिक जिले प्रभावित हो सकते हैं, ऐसे में आम लोगों से लेकर किसानों और वाहन चालकों तक सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग लगातार ताजा अपडेट्स दे रहा है, इसलिए संबंधित जिलों में रहने वाले लोग समय-समय पर मौसम की जानकारी जरूर चेक करें।

Hindi News / Prayagraj / Up rain: यूपी के इन 42 जिलों में तेज बारिश और आंधी-तूफान का येलो अलर्ट, IMD ने जारी की लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो