गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
4 मई को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कई जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं और आसमान में बिजली भी चमक सकती है।मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को मथुरा, आगरा, झांसी, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललितपुर जैसे जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। इनमें वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली शामिल हैं।
इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना
इसके अलावा लखनऊ, बाराबंकी,सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा और आगरा में गरजते बादलों और बिजली चमकने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।