scriptप्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर नवाबगंज में भीषण हादसा, ऑटो ट्रक से टकराया, वृद्धा समेत दो की मौत | ूragic Accident in Prayagraj Auto Collides with Truck Two Killed Several Injured | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर नवाबगंज में भीषण हादसा, ऑटो ट्रक से टकराया, वृद्धा समेत दो की मौत

प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलाक बलऊ गांव के पास एक खड़े ट्रक से तेज़ रफ्तार ऑटो जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो चालक और उसमें सवार एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई

प्रयागराजJul 06, 2025 / 11:40 pm

Krishna Rai

वृद्धा समेत दो की मौत

वृद्धा समेत दो की हुई मौत

प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने एक परिवार की खुशियों को गहरा झटका दे दिया। प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलाक बलऊ गांव के पास एक खड़े ट्रक से तेज़ रफ्तार ऑटो जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो चालक और उसमें सवार एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला की बहू और तीन नाती गंभीर रूप से घायल हो गए।

संबंधित खबरें

ऑटो से रवाना हुए थे 

जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिले के परानूपुर हथिगवां निवासी गिरजा शंकर द्विवेदी की 70 वर्षीय पत्नी जावित्री देवी रविवार को दारागंज स्थित अपने दूसरे घर जा रही थीं। साथ में बहू कामिनी और तीन नाती आयुष, अनिरुद्ध और वैभव भी थे। सभी लोग ऑटो से रवाना हुए थे।

जब ऑटो मलाक बलऊ गांव के पास पहुंचा, तो तेज रफ्तार में चल रहा वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर होते ही चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद करते हुए ऑटो में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस

नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद जावित्री देवी और चालक इसहाक को मृत घोषित कर दिया, जबकि कामिनी और तीनों बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया।

20 मिनट तक यातायात बाधित

हादसे के चलते हाईवे पर करीब 20 मिनट तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और घटना को लेकर गहरा दुख जताया।
यह हादसा एक बार फिर सवाल खड़े करता है कि सड़क किनारे बिना संकेतों के खड़े भारी वाहनों पर कब सख्ती होगी?

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर नवाबगंज में भीषण हादसा, ऑटो ट्रक से टकराया, वृद्धा समेत दो की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो