scriptमहाकुंभ में पीएम मोदी की आस्था की डुबकी, रुद्राक्ष धारण कर सूर्य को दिया अर्घ्य | Maha Kumbh 2025 Live Updates PM Narendra Modi takes holy dip in Sangam Prayagraj | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ में पीएम मोदी की आस्था की डुबकी, रुद्राक्ष धारण कर सूर्य को दिया अर्घ्य

PM Modi Mahakumbh Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज महाकुंभ आएंगे। इस दौरान वह संगम में डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की पूजा करेंगे।

प्रयागराजFeb 05, 2025 / 12:06 pm

Sanjana Singh

अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर नहीं जाएंगे पीएम मोदी

अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर नहीं जाएंगे पीएम मोदी

PM Modi Mahakumbh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच चुके हैं। बमरौली एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी, दोनों डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने अरैल वीआईपी घाट पर नाव की सवारी की और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान उन्होंने भगवा रंग का कपड़ा पहना हुआ था और उनके हाथ में रुद्राक्ष की माला थी। करीब 5 मिनट तक मंत्र का जाप करते हुए उन्होंने सूर्य पूजा की।

2019 के कुंभ में पीएम मोदी ने लगाई थी डुबकी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री छह साल बाद एक बार फिर महाकुंभ में आकर पवित्र डुबकी लगाई है। इससे पहले, उन्होंने 24 फरवरी 2019 के कुंभ में गंगा स्नान किया था और सफाईकर्मियों के पांव पखारे थे। दरअसल, 42 वर्षों के अंतराल के बाद, किसी प्रधानमंत्री ने संगम में स्नान किया था। इससे पहले, 1977 के चुनाव से ठीक पहले इंदिरा गांधी ने संगम में स्नान किया था।
पीएम मोदी के संगम स्नान से जुड़ी तस्वीरें…

PM Modi Sangam Visit
PM Modi Sangam Visit
PM Modi Sangam Visit
PM Modi Sangam Visit
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बदला, स्नान और गंगा पूजन करके वापस चले जाएंगे पीएम मोदी

पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों की तैनाती

प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के आसपास की सुरक्षा को लेकर एनएसजी ने पूरे क्षेत्र का कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही, मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस, पीएसी तथा आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। गंगा के घाटों की सुरक्षा में भी बढ़ोतरी की गई है, और शहर से लेकर कुंभ नगरी तक संदिग्धों की जांच की जा रही है।

13 दिसंबर को प्रयागराज आए थे पीएम मोदी

इससे पहले 13 दिसंबर को प्रयागराज की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ने आम जनता के लिए कनेक्टिविटी, सुविधाओं और सेवाओं में सुधार करते हुए 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में पीएम मोदी की आस्था की डुबकी, रुद्राक्ष धारण कर सूर्य को दिया अर्घ्य

ट्रेंडिंग वीडियो