13-23 जनवरी तक चलेंगी 950 स्पेशल ट्रेनें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीआरएम हिमांशु बडोनी ने बताया कि 13 जनवरी से 23 जनवरी तक 950 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। इनमें से 425 ट्रेनों से श्रद्धालु प्रयागराज आए, और 525 ट्रेनों से वापस गए। मकर संक्रांति पर ज्यादा भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने 134 ऑन-डिमांड ट्रेनें भी चलाईं। मौनी अमावस्या पर और अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी। भीड़ प्रबंधन के लिए 58 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों के रास्ते बदले गए हैं। प्रयागराज की कुछ ट्रेनें छिवकी और सूबेदारगंज स्टेशन से चलेंगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम किया है। सभी रेलवे स्टेशनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को सही स्टेशन की जानकारी मिल सके।
ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था
● लखनऊ और अयोध्या रूट श्रद्धालु प्रयाग और फाफामऊ स्टेशन का उपयोग करें। ● वाराणसी और गोरखपुर रूट रामबाग और झूंसी स्टेशन पर जाएं। ● मिर्जापुर और मध्य प्रदेश रूट नैनी और छिवकी स्टेशन से ट्रेनें मिलेंगी। ●
कानपुर रूट सूबेदारगंज स्टेशन से ट्रेनों की सुविधा होगी। ●
दिल्ली हावड़ा रूट समेत अन्य रूटों की ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन
चार गुना बढ़ी भीड़, 13 दिन में 13 लाख ने की यात्रा
महाकुंभ के कारण रेलवे स्टेशनों पर चार गुना अधिक भीड़ हो रही है। 11 जनवरी से 23 जनवरी तक 13 लाख से अधिक श्रद्धालु ट्रेन से यात्रा कर चुके हैं। इससे रेलवे ने 71.28 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या शामिल नहीं है। औसतन, रोजाना एक लाख यात्री ट्रेनों से सफर कर रहे हैं।