scriptविश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने देश की जन संख्या को लेकर दिया बड़ा बयान | Vishwa Hindu Parishad's International President Alok Kumar gave a big statement regarding the population of the country | Patrika News
प्रयागराज

विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने देश की जन संख्या को लेकर दिया बड़ा बयान

विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष आलोक कुमार ने घटती जनसंख्या पर चिंता जताई, हर हिंदू परिवार में 2-3 बच्चों की वकालत की, इसे सामाजिक और राष्ट्रीय मजबूती के लिए जरूरी बताया। आइये बताते हैं विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्या कहा ? 

प्रयागराजJan 25, 2025 / 09:14 pm

Nishant Kumar

आलोक कुमार

आलोक कुमार

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने घटती आबादी पर चिंता जताई। उन्होंने आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों के विचारों का हवाला देते हुए कहा कि कम जनसंख्या देश को कमजोर बना सकती है। हर हिंदू परिवार में 2-3 बच्चे होना समाजशास्त्रीय और राष्ट्रीय दृष्टिकोण से उचित है।

आलोक कुमार ने क्या कहा ? 

विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि इसमें विवाद की कोई जरूरत नहीं है। कुछ समय पहले आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि राज्य के कई गांवों में सिर्फ बुजुर्ग बचे हैं और ज्यादा बच्चे पैदा नहीं हो रहे हैं। उनके पास एक कानून था जिसमें कहा गया था कि दो से ज्यादा बच्चे वाले चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, उन्होंने कहा कि वे उस कानून को खत्म कर देंगे। 

हमारे पास पर्याप्त भोजन 

विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने आगे कहा कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भी घटती आबादी पर चिंता जताई। कम आबादी से देश कमजोर होगा। जापान ने कहा है कि 2100 तक उनकी आबादी 50 फीसदी कम हो जाएगी। आज हमारे पास अपनी आबादी के लिए पर्याप्त भोजन है और हम खाद्यान्न निर्यात भी करते हैं। इसलिए हमारे संत मानते हैं कि हर हिंदू परिवार में 2-3 बच्चे होने चाहिए। समाजशास्त्र के हिसाब से भी यह सही है। चीन और जापान भी यही कर रहे हैं।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने देश की जन संख्या को लेकर दिया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो