scriptमहाकुंभ में महंत समेत 6 लोगों को हार्ट अटैक, 1 की मौत | Mahakumbh 2025 6 people including Mahant suffered heart attack 1 died | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ में महंत समेत 6 लोगों को हार्ट अटैक, 1 की मौत

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में स्नान करने आए 6 लोगों को दिल का दौरा पड़ गया, जिसमें से 1 श्रद्धालु की मौत हो गई।

प्रयागराजJan 17, 2025 / 08:42 am

Sanjana Singh

mahakumbh 2025

mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में संगम स्नान को आए 6 लोगों को दिल का दौरा पड़ गया, जिनमें तीन महंत भी शामिल थे। उन्हें सेक्टर दो स्थित केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी को बृहस्पतिवार की दोपहर अस्पताल के आईसीयू वार्ड शिफ्ट किया गया। वहीं, राजस्थान के एक श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
केंद्रीय अस्पताल में भर्ती होने वालों में जूना अखाड़े के महंत नारायण गिरि, जूना अखाड़े के महंत बसंत भारती, जूना अखाड़े के महंत तारा गिरि हैं। इसके अलावा दो अन्य श्रद्धालुओं में प्रतापगढ़ की सुनीता देवी (38) और फतेहपुर आनंद कुलभूषण मिश्रा (70) को हार्ट अटैक के बाद केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में 11 श्रद्धालुओं को हार्ट अटैक, डॉक्टर ने बताई बड़ी वजह

राजस्थान के श्रद्धालु की मौत

सेक्टर 19 में अपने साथी सुखराम दास के साथ ठहरे राजस्थान के शिवाना निवासी मदद (55) को भोर में करीब तीन बजे सीने में अचानक दर्द हुआ। साथी सुखराम ने तुरंत मेले के मेडिकल स्टोर से इन्हेलर लाकर दिया, जिससे कुछ समय के लिए आराम मिला। हालांकि, सुबह फिर से सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें सेक्टर 20 स्थित उप केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। उप केंद्रीय अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में महंत समेत 6 लोगों को हार्ट अटैक, 1 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो