ब्रजेश पाठक ने क्या कहा ?
महाकुंभ 2025 पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस बार का महाकुंभ और भी वृहद स्तर पर होने वाला है। जहां हमने क्षेत्रफल को तो बढ़ाया ही है साथ ही और भी व्यवस्थाएं और भी बेहतर की हैं। हमने टेंट सिटी का निर्माण किया है।
महाराष्ट्र को किया आमंत्रित
अपने महाराष्ट्र दौरे पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि महामहीम राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भेंट करके हमने ये आग्रह किया है कि महाकुंभ में वे पधारकर पुण्य प्राप्त करें और उनके माध्यम से महाराष्ट्र की जनता से अनुरोध है कि सभी लोग आएं और पुण्य प्राप्त करें। Mahakumbh 2025 होगा मनोरम
आस-पास के क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त किया है, साफ-सफाई और पेय जल की व्यवस्था की गई है। मरीन ड्राइव की तर्ज पर गंगा तट पर हमने 15.5 किलोमीटर बड़े रोड़ का भी निर्माण किया गया है। जिससे एक अद्भुत मनोरम वातावरण के दर्शन हो सकें।