वहीं प्रयागराज के जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि “आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस शिविर में आग लगने की सूचना मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी, जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
आपको बता दें कि महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में भीषण आग लगी थी।आग इतनी भयानक थी कि शिविर में रखे सिलेंडर लगातार ब्लास्ट कर रहे थे। लगभग पचासों शिविरों को आग ने अपने चपेट में ले लिया था। आग से प्रभावित पूरे इलाके को सील कर दिया गया था। लगभग एक दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने का प्रयास कर रहीं थीं। गीता प्रेस के शिविर में यह आग लगी थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर सिलेंडर फूट रहे थे,जिससे लोग सहमे हुए नजर आ रहे थे। बताया जा रहा कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। पूरे इलाके की लाइट काट दी गई है। उस वक्त वहां से एक ट्रेन भी गुजर रही थी।