scriptMahakumbh News: योगी केबिनेट की बैठक महाकुंभ में कल, 54 केबिनेट मंत्री सहित वीआईपी भी लगाएंगे संगम में डुबकी, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर | Mahakumbh News: Yogi Cabinet meeting tomorrow in Mahakumbh, 54 cabinet ministers along with VIPs will also take a dip in the confluence, these proposals may be approved | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh News: योगी केबिनेट की बैठक महाकुंभ में कल, 54 केबिनेट मंत्री सहित वीआईपी भी लगाएंगे संगम में डुबकी, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Mahakumbh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी केबिनेट की बैठक महाकुंभ में करेंगे। इस बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कल दिन में 11 बजे हेलीकॉप्टर से डीपीएस हेलीपैड पर आयेंगे और वहां से अरैल घाट स्थित त्रिवेणी संकुल पहुंचेंगे। यहां ये 12 बजे केबिनेट की बैठक करेंगे।

प्रयागराजJan 21, 2025 / 10:25 pm

Abhishek Singh

mahakumbh 2025

mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का अद्भुत दृश्य

CM Yogi: आस्था का महाकुंभ सज चुका है। देश विदेश से आए लगभग 9 करोड़ श्रद्धालु अब तक संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इसी बीच कल यानी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी केबिनेट की बैठक महाकुंभ में करेंगे। इस बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कल दिन में 11 बजे हेलीकॉप्टर से डीपीएस हेलीपैड पर आयेंगे और वहां से अरैल घाट स्थित त्रिवेणी संकुल पहुंचेंगे। यहां ये 12 बजे केबिनेट की बैठक करेंगे।

यहां पर बैठक में प्रयागराज सहित तमाम जिलों को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल सबसे बड़ा प्रस्ताव धार्मिक सर्किट का माना जा रहा है। इस पर बैठक में मोहर लग सकती है। इसके तहत अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट, विंध्याचल और वाराणसी को मिलाकर धार्मिक सर्किट बनाया जाना प्रस्तावित है। वहीं, हेतापट्टी से लेकर सलोरी तक प्रस्तावित पुल का बजट भी पास हो सकता है। शहर में एलीवेटेड सड़कें बनाने का प्रस्ताव भी बैठक में आ सकता है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी कई सौगातें मिल सकती हैं। एक दर्जन प्रस्तावों पर मुहर की संभावना है।
इस बीच दोनों डिप्टी सीएम सहित केबिनेट के सभी मंत्री लगभग 8 बजे संगम में डुबकी लगाएंगे। इसके लिए वो मोटर बोट से संगम घाट पहुंचेंगे। इसके साथ ही 130 से ज्यादा वीआईपी भी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh News: योगी केबिनेट की बैठक महाकुंभ में कल, 54 केबिनेट मंत्री सहित वीआईपी भी लगाएंगे संगम में डुबकी, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

ट्रेंडिंग वीडियो