यहां पर बैठक में प्रयागराज सहित तमाम जिलों को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल सबसे बड़ा प्रस्ताव धार्मिक सर्किट का माना जा रहा है। इस पर बैठक में मोहर लग सकती है। इसके तहत अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट, विंध्याचल और वाराणसी को मिलाकर धार्मिक सर्किट बनाया जाना प्रस्तावित है। वहीं, हेतापट्टी से लेकर सलोरी तक प्रस्तावित पुल का बजट भी पास हो सकता है। शहर में एलीवेटेड सड़कें बनाने का प्रस्ताव भी बैठक में आ सकता है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी कई सौगातें मिल सकती हैं। एक दर्जन प्रस्तावों पर मुहर की संभावना है।
इस बीच दोनों डिप्टी सीएम सहित केबिनेट के सभी मंत्री लगभग 8 बजे संगम में डुबकी लगाएंगे। इसके लिए वो मोटर बोट से संगम घाट पहुंचेंगे। इसके साथ ही 130 से ज्यादा वीआईपी भी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।