‘पूजा करने के बाद ही शूटिंग पर जाती थी’
आप की अदालत में ममता कुलकर्णी ने कहा, “बॉलीवुड में जो मेरी जो लाइफ थी, मैं किधर भी जाती थी शूटिंग में मेरे तीन सूटकेस भरे होते थे। एक कपड़ों का एक मंदिर का और एक…। मंदिर का सूटकेस मैं हमेशा अपने साथ लेकर चलती थी। कोई भी रूम जो मुझे दिया जाता था, तो उसमें में एक टेबल देवी-देवताओं के लिए रखती थी। पूजा करने के बाद ही मैं शूटिंग पर जाती थी।”‘ममता बहुत सीरियस हो गई हो’
ममता ने आगे कहा, “नवरात्रि 9 दिन का संकल्प होता है। मैंने अनुष्ठान रखा था कि सिर्फ जल पर नव दिन नवरात्रि करूंगी और दिन में 3 बार यज्ञ करूंगी। सुबह, दोपहर और रात। 9 दिन तक मैंने चंदन की 36 किलो लकड़ी के साथ यज्ञ किया। उसी वक्त आंख बंद करके मैं तीन-चार घंटे तक ध्यान में रहती थी। 12 का समय मेरा हवन-यज्ञ का होता था। 9वें दिन मैंने पूर्णाहूति की। उस समय मेरे डिजाइनर ने कहा कि ममता क्या कर रही हो? तुम बहुत सीरियस हो गई हो। तो हम लोग ताज में गए। उस समय मैं स्कॉच लेती थी और मैंने दो पैग मार लिए।”वॉशरूम में बिताए 40 मिनट
ममता कुलकर्णी ने बताया, “इसके बाद मैंने मेरे डिजाइनर को कहा कि थोड़ी वेट करो मैं वॉशरूम जा रही हूं, लेकिन 9 दिन की तपस्या ऐसी थी कि वो शराब एकदम जलन देने लगा। वॉशरूम में मैं आंख बंद करके 40 मिनट तक बैठी थी। बाहर भीड़ लग गई और लोग पूछ रहे थे कि सब ठीक है?”ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर विवाद पर दिया बयान, बोलीं-मैंने 23 साल…
वोमेटिंग पर उन्होंने कहा, “मैं दो पैग से ज्यादा नहीं लेती थी और फास्टिंग में एक अग्नि प्रज्वलित होती है और उसमें उल्टी नहीं होती है।” ममता कुलकर्णी ने कहा कि ये 1996-97 में हुआ था, उसी समय मेरे गुरु ने देखा था और उन्होंने मेरे लिए तपस्या का स्थान दिया, जहां मैंने 12 साल तक ब्रह्मचर्य व्रत किया।2-ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर मामले पर बढ़ा विवाद, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ऋषि अजय दास के आचरण पर उठाये सवाल, जानें पूरा मामला ?
3-ममता कुलकर्णी को महाकुंभ में महामंडलेश्वर बनाने पर छिड़ा महासंग्राम, संतों ने दी चेतावनी, जानें देवकीनंदन और धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा
4-ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े से बाहर निकाला गया, महामंडेलश्वर पद से भी हटाई गईं, जानें पूरा मामला