scriptअक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर नहीं जाएंगे पीएम मोदी, जानें क्यों रद्द हुआ कार्यक्रम | PM Modi will not visit Akshay Vat and Late Hanuman Temple know reason | Patrika News
प्रयागराज

अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर नहीं जाएंगे पीएम मोदी, जानें क्यों रद्द हुआ कार्यक्रम

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम स्नान के बाद अक्षयवट और लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन करने नहीं जाएंगे। आइए जानते हैं कि उनके कार्यक्रम में ये बदलाव क्यों किए गए हैं।

प्रयागराजFeb 05, 2025 / 12:06 pm

Sanjana Singh

अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर नहीं जाएंगे पीएम मोदी

अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर नहीं जाएंगे पीएम मोदी

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज पहुंचे और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। मोदी का विमान बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने नाव की सवारी की और डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने भगवा रंग का कपड़ा पहना हुआ था और उनके हाथ में रुद्राक्ष की माला थी। इसके बाद उन्होंने संगम नोज पर गंगा पूजन किया।

पीएम मोदी के 2 कार्यक्रम रद्द

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अचला सप्तमी के अवसर पर भारी भीड़ को देखते हुए पीएम मोदी के दो कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। पहले उनके कार्यक्रम में त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद अक्षय वट और लेटे हुए हनुमान मंदिर का दौरा शामिल था, लेकिन फिलहाल ये दोनों कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि उनके आगमन से संगम के दूसरी ओर किसी को असुविधा न हो।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में पीएम मोदी की आस्था की डुबकी, रुद्राक्ष धारण कर सूर्य को दिया अर्घ्य

6 साल पहले लगाई थी संगम में डुबकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह साल बाद एक बार फिर महाकुंभ में पवित्र स्नान किया। इससे पहले, 2019 के कुंभ में उन्होंने गंगा स्नान किया था और सफाईकर्मियों के पांव पखारकर सेवा और स्वच्छता का संदेश दिया था। गौरतलब है कि 42 साल बाद किसी प्रधानमंत्री ने संगम में स्नान किया था। इससे पहले, 1977 के चुनाव से ठीक पहले इंदिरा गांधी ने संगम में डुबकी लगाई थी।

Hindi News / Prayagraj / अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर नहीं जाएंगे पीएम मोदी, जानें क्यों रद्द हुआ कार्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो