अधिवक्ता मान सिंह मऊआइमा थाना क्षेत्र के किंग्रिया का पूरा गांव के रहने वाले हैं। बताते हैं कि उनका जमीन के विवाद में किसी से रंजिश चल रही थी। आशंका है कि इसी के चलते गोली मारी गई है। गोली लगने के बाद अधिवक्ता जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। कई राहगीरों ने इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बाइक और मोबाइल वहीं पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, पूछताछ में आया पड़ोसी से जमीन विवाद डीसीपी गंगा नगर कुलदीप गुणावत, एसीपी पंकज लवानिया, एसीपी जंग बहादुर के साथ क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पहुंची। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि हमलावर एक बाइक पर तीन लोग आए थे। ओवरटेक कर वकील को रोका। फिर दो गोली मारकर प्रयागराज-प्रतापगढ़ मार्ग पर भाग गए।
घर वालों ने बताया कि पड़ोसी के परिवार से जमीन का विवाद काफी दिनों से चल रहा है। परिवार वाले नामजद तहरीर देने की तैयारी में हैं। पुलिस अधिकारियों ने लिखकर देने को कहा है।