scriptप्रधानाचार्य बनकर शिक्षक की नौकरी दिलाने का झांसा, 10 लाख की ठगी | Prayagraj man duped of 10 lakh on fake teaching job promise | Patrika News
प्रयागराज

प्रधानाचार्य बनकर शिक्षक की नौकरी दिलाने का झांसा, 10 लाख की ठगी

प्रयागराज के खुल्दाबाद इलाके के रहने वाले कुलदीप कुशवाहा से एक व्यक्ति ने खुद को स्कूल का प्रधानाचार्य बताकर 10 लाख रुपये ठग लिए। 

प्रयागराजJul 04, 2025 / 09:18 pm

Krishna Rai

प्रधानाचार्य बताकर 10 लाख रुपये ठग लिए

प्रधानाचार्य बताकर 10 लाख रुपये ठग लिए

प्रयागराज के खुल्दाबाद इलाके के रहने वाले कुलदीप कुशवाहा से एक व्यक्ति ने खुद को स्कूल का प्रधानाचार्य बताकर 10 लाख रुपये ठग लिए।  यह मामला वर्ष 2021 का है, जब कुलदीप की मुलाकात पुरुषोत्तम लाल नाम के व्यक्ति से हुई। उसने शांतिपुरम में प्लॉट दिलाने के नाम पर रजिस्ट्री के साथ 10 लाख रुपये लिए। 

संबंधित खबरें

सहायक अध्यापक की नौकरी दिलाने का वादा

जब तय समय में जमीन नहीं मिली तो कुलदीप ने पैसे वापस मांगे। इस पर पुरुषोत्तम ने सहायक अध्यापक की नौकरी दिलाने का वादा किया और एक ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिया। लेकिन जब कुलदीप उस नियुक्ति पत्र को लेकर स्कूल पहुंचा तो पता चला कि वह फर्जी है और पुरुषोत्तम न तो प्रधानाचार्य है और न ही उसका उस स्कूल से कोई संबंध है।

शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

पुलिस में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तो कुलदीप ने कोर्ट में अर्जी दी। कोर्ट के आदेश पर अब जार्जटाउन थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Hindi News / Prayagraj / प्रधानाचार्य बनकर शिक्षक की नौकरी दिलाने का झांसा, 10 लाख की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो