हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप से किया इनकार
याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि उन्हें इस वर्ष मोहर्रम के दौरान पहले की तरह बड़ा ताजिया निकालने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जबकि पिछले साल बिना किसी परेशानी के यह ताजिया जुलूस निकाला गया था। याची की ओर से यह भी कहा गया कि उन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा मौखिक रूप से मना किया गया है, जबकि इस संबंध में कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया है।
ताजिया निकालने पर रोक नहीं
कोर्ट ने कहा कि याची ने खुद माना है कि पुलिस या प्रशासन की ओर से ताजिया निकालने पर कोई प्रत्यक्ष रोक नहीं लगाई गई है। पुलिस थाने कोतवाली द्वारा 22 जून 2025 को जारी नोटिस में सिर्फ यह निर्देश दिया गया है कि जुलूस के दौरान कोई ऐसा कार्य न किया जाए जिससे कानून-व्यवस्था भंग हो। ऐसे में यह कहना कि ताजिया निकालने पर रोक है, याची की काल्पनिक आशंका मात्र है।
कोर्ट ने क्या कहा?
हालांकि, कोर्ट ने याची की इस मांग को स्वीकार कर लिया कि उन्हें संबंधित अधिकारी के समक्ष पिछली बार की तरह 54 गुणे 15 फीट का ताजिया निकालने की अनुमति के लिए आवेदन करने की छूट दी जाए। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यदि याची आवेदन देते हैं तो प्रशासन उसे नियमानुसार विचार करेगा।