scriptमहाकुंभ में गूंजी किलकारी, बेटे का नाम ‘कुंभ’ और बेटी का नाम ‘गंगा’ रखा | There was a cry of joy in Maha Kumbh, the son was named 'Kumbh' and the daughter was named 'Ganga' | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ में गूंजी किलकारी, बेटे का नाम ‘कुंभ’ और बेटी का नाम ‘गंगा’ रखा

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों के बीच केंद्रीय अस्पताल में दो बच्चों का जन्म हुआ, जिनका नाम ‘कुंभ’ और ‘गंगा’ रखा गया।

प्रयागराजDec 31, 2024 / 01:11 pm

Aman Pandey

MahaKumbh 2025, ganga, Kumbh, Maha Kumbh, prayagraj News
महाकुंभ की तैयारियों के बीच केंद्रीय अस्पताल में खुशियों की गूंज सुनाई दी। रविवार और सोमवार को यहां दो बच्चों का जन्म हुआ। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने परिजनों को बधाई देते हुए बताया कि रविवार को जन्मे बच्चे का नाम ‘कुंभ’ और सोमवार को जन्मी बच्ची का नाम ‘गंगा’ रखा गया है, जिसे परिजनों की सहमति मिली।

कुंभ में मिल रही विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय अस्पताल में विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। यहां ओपीडी, सामान्य वार्ड, प्रसव केंद्र, ऑपरेशन थियेटर और आईसीयू जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

दोनों मां और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ

रविवार को 20 वर्षीय सोनम को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसी तरह, सोमवार को गर्भवती शिव कुमारी ने डॉक्टरों की देखरेख में एक बच्ची को जन्म दिया। दोनों मां और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं।
यह भी पढ़ें

अब 6 घंटे बाद तक कैंसिल करा सकते हैं ट्रेन का जनरल टिकट, जान लें रिफंड का तरीका

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की देखभाल हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। परेड स्थल स्थित यह अस्पताल सभी उपकरणों व औषधियों से युक्त है। यहां महिला, पुरुष व बाल रोगियों के लिए अलग-अलग वार्ड व अन्य जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि ने बताया कि कुल 231 चिकित्सक इस अस्पताल में तैनात किए गए हैं।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में गूंजी किलकारी, बेटे का नाम ‘कुंभ’ और बेटी का नाम ‘गंगा’ रखा

ट्रेंडिंग वीडियो