कुंभ में मिल रही विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय अस्पताल में विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। यहां ओपीडी, सामान्य वार्ड, प्रसव केंद्र, ऑपरेशन थियेटर और आईसीयू जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
दोनों मां और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ
रविवार को 20 वर्षीय सोनम को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसी तरह, सोमवार को गर्भवती शिव कुमारी ने डॉक्टरों की देखरेख में एक बच्ची को जन्म दिया। दोनों मां और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की देखभाल हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। परेड स्थल स्थित यह अस्पताल सभी उपकरणों व औषधियों से युक्त है। यहां महिला, पुरुष व बाल रोगियों के लिए अलग-अलग वार्ड व अन्य जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि ने बताया कि कुल 231 चिकित्सक इस अस्पताल में तैनात किए गए हैं।