scriptगर्मी से मिलेगी राहत, पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा पश्चिमी यूपी का हाल | UP Weather update relief from heat possible rain aexpected in eastern up | Patrika News
प्रयागराज

गर्मी से मिलेगी राहत, पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा पश्चिमी यूपी का हाल

चिलचिलाती धूप के कारण सड़कें वीरान हो चुकी हैं और तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। विभाग के मुताबिक, आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही, बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना भी है।

प्रयागराजApr 27, 2025 / 03:08 pm

Krishna Rai

weather alert
प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है, जहां दिन में तपती धूप और रात में गर्म हवाओं से लोग परेशान हो रहे हैं। चिलचिलाती धूप के कारण सड़कें वीरान हो चुकी हैं और तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। विभाग के मुताबिक, आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही, बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना भी है।

40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

पूर्वी यूपी में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। वहीं, पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है। इसके अलावा, रविवार को पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

रविवार को सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर और आसपास के क्षेत्रों में भी यही मौसम देखने को मिल सकता है। इन इलाकों में भी बादल गरजने, बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।

Hindi News / Prayagraj / गर्मी से मिलेगी राहत, पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा पश्चिमी यूपी का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो