महाकुंभ पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भगदड़ पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा ?
Vice President of India in Mahakumbh: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचे। सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। उपराष्ट्रपति ने नौका विहार किया। त्रिवेणी के संगम में डुबकी लगाई और लेटे हनुमान जी के मंदिर में पूजा-पाठ किया।
Vice President of India Jagdeep Dhankhar in Mahakumbh: शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचे। सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। उसके बाद वो त्रिवेणी के संगम तट पर पहुंचे। नौका विहार के बाद उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद वो लेटे हनुमान जी के मंदिर में पूजा-पाठ किये।
महाकुंभ2025 में पहुंचने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यह ऐतिहासिक है, अब तक दुनिया में कहीं भी इतने लोग इकट्ठा नहीं हुए हैं और यहां प्रशासन ने इतनी अच्छी व्यवस्था की है, मैं आश्चर्यचकित हूं। मैंने भारत में ऐसा कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी लेकिन आप देख सकते हैं कि कितनी जल्दी सब कुछ संभाल लिया गया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई व्यवस्था इतिहास में दर्ज हो गई है।
सीएम योगी ने किया स्वागत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बमरौली एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति के आगमन को प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया।
महाकुंभ क्षेत्र का किया दौरा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ महाकुंभ क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने संगम तट पर पक्षियों को दाना खिलाया और क्षेत्र की तैयारियों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाला।
उपराष्ट्रपति ने लगाई डुबकी
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने सिर पर शिवलिंग रखकर स्नान किया और पूजा-अर्चना की। इस शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। उपराष्ट्रपति ने महाकुंभ की आध्यात्मिक महत्ता को रेखांकित करते हुए श्रद्धालुओं के अनुभवों की सराहना की।
संगम पर की पूजा-अर्चना
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संगम तट पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की पूजा अर्चना की। उनके साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य कई गणमान्य उपस्थित रहें। जगदीप धनखड़ ने अक्षयवट जी एवं पावन सरस्वती कूप के दर्शन-पूजन किया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रयागराज स्थित लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। उपराष्ट्रपति ने मंदिर में विधिवत दर्शन कर आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की आध्यात्मिक महत्ता की सराहना की।
Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भगदड़ पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा ?