scriptऊंचाहार में नेता के भाई की दबंगई, पुलिस के सामने ही गिरा दी निर्माणाधीन दीवार, दी धमकी  | Patrika News
रायबरेली

ऊंचाहार में नेता के भाई की दबंगई, पुलिस के सामने ही गिरा दी निर्माणाधीन दीवार, दी धमकी 

रायबरेली के ऊंचाहार में कथित भाजपा नेता के भाई की दबंगई की चर्चा सोशल मीडिया खूब हो रही है। इस मामले की शिकायत कोतवाली में की गई है, लेकिन अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

रायबरेलीMar 13, 2025 / 09:43 pm

Prateek Pandey

Raebareilly News
घटना में कथित भाजपा नेता के बीडीसी सदस्य के भाई पर आरोप है कि उसने पुलिस की मौजूदगी में ही जबरन एक निर्माणाधीन दीवार गिरा दी। पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने उन पर भी रौब झाड़ा।

कंदरावां गांव का बताया जा रहा है मामला

मामला कंदरावां गांव के प्रदीप कुमार से जुड़ा है, जिनके ससुर विशेश्वर, जो दिल्ली के आजाद नगर के निवासी हैं, ने अशोक नगर अलीगंज में एक जमीन खरीदी थी। प्रदीप कुमार गुरुवार को उस जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे। आरोप है कि दौरान भाजपा नेता का भाई वहां पहुंच गया और गाली-गलौज करते हुए निर्माण कार्य बंद करने को कहा। उसने पीआरवी पुलिस को भी बुलाया और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दीवार गिरा दी। इतना ही नहीं मजदूरों को मारने की धमकी भी दे डाली।
यह भी पढ़ें

होली और रमजान के मद्देनजर नोएडा में धारा 163 लागू, पुलिस ने शुरू की पेट्रोलिंग

पीड़ित ने पूरी घटना का पूरा ब्यौरा सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसमें भाजपा नेता को पुलिस के सामने दीवार गिराते और धमकाते बताया है। इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Raebareli / ऊंचाहार में नेता के भाई की दबंगई, पुलिस के सामने ही गिरा दी निर्माणाधीन दीवार, दी धमकी 

ट्रेंडिंग वीडियो