Betting Racket: रंगे हाथों सट्टा खिलाते आरोपी पकड़ा गया
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहली कार्रवाई में बीते बुधवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि गांजा चौक स्थित एक पान मशाला दुकान में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लाइव मैच के दौरान मोबाइल के माध्यम से बॉल-टू-बॉल
सट्टा खिलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम संदेही अमित अग्रवाल पिता स्व रमेश अग्रवाल को रंगे हाथों सट्टा खिलाते हुए पकड़ा।
पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अपने साथी शहबाज निवासी तुर्कापारा, मोहमद मजहर निवासी तुर्कापारा, फारूख निवासी तुर्कापारा, एजाज अहमद उर्फ मन्नु निवासी बीडपारा, धर्मेन्द्र शर्मा निवासी कोतरारोड, मोनू भूटानी निवासी सिंधी कालोनी, अंकित पानी उर्फ बाबू निवासी गांजा चौक, भरत रोहिला निवासी हटरी चौक के साथ मिलकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चला रहा था।
आरोपी ने बताया कि ये लोग विभिन्न स्थानों से मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टा साझा कर सट्टेबाजी करते थे। आरोपी के पास से एक वीवो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल और 1 लाख 20 हजार नगद जब्त किए गए। कोतवाली पुलिस ने के खिलाफ थाना कोतवाली में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है।
चक्रधर नगर क्षेत्र में हुई दूसरी कार्रवाई
Betting Racket: वहीं दूसरी कार्रवाई चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत मुखबीर के बताए स्थान डिग्री कालेज सब्जी मंडी पर बुधवार की शाम की गई। मोबाईल से
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते दो व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ पर अपना नाम अंकित बानी पिता कालीचरण बनी गांजा चौक बहिदारपारा व भरत कुमार रोहिला पिता स्व सुरेश रोहिला हठरी चौक दानीपारा थाना कोतवाली होना बताया। अंकित बानी के पास से रियलमी मोबाइल और 30 हजार नगद, जबकि भरत कुमार रोहिला के पास से ओप्पो मोबाइल और 25 हजार नगद जब्त किया गया।
आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लिंक के माध्यम से आनलाइन सट्टा खिलाते है जिनके मोबाइल पर इसका लेखा जोखा मिला। आरोपियों ने अपने अन्य साथी शहबाज, मोहमद मजहर, फारूख, एजाज अहमद उर्फ मन्नु, धर्मेंद्र शर्मा, मोनू भूटानी और अमित अग्रवाल के साथ मिलकर मोबाईल में लिंक के माध्यम से रुपए का दाव लगाकर आनलाइन सट्टा खिलाना बताया।