CG Accident News: तेज रफ़्तार..
CG Accident News: इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सक्ति थाना क्षेत्र के ग्राम मसनिया खुर्द निवासी विजय गोंड पिता झुनाराम गोंड (21 वर्ष) ट्रेलर चलाता है। साथ ही उसी गांव के शिवा गोंड भी उसके साथ हेल्फरी करता था। ऐसे में सुबह विजय गोंड अपनी सोल्ड पल्सर बाइक से शिवा को बैठाकर ट्रेलर चलाने के लिए खरसिया आता था और शाम को दोनों वापस जाते थे।
ऐसे में विगत 30 दिसंबर को भी दोनों गाड़ी चलाने के लिए खरसिया आए थे, जहां से शाम करीब सात बजे बाइक से अपने घर जाने के लिए निकलते थे, इस दौरान ग्राम देवगांव व सुती के बीच पहुंचे थे तो इसकी बाइक की गति अधिक होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने दोनों को खरसिया
अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद विजय गोंड की तबीयत नाजूक होने से डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया, साथ ही शिवा गोंड का एक हाथ टूट जाने से उसका उपचार वहीं पर चल रहा था। ऐसे में परिजनों ने विजय गोंड को रायगढ़ अपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।