अज्ञात वाहन की ठोकर से ग्रामीण की मौत
शाम को वहां के उसके दोस्तों ने बरात जाने की जिद की तो उनके साथ वह बोलेरो से चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बंगुरसिया आया। बारात में शामिल होने के बाद रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद पैदल ही अकेला मुख्य मार्ग पर गया। इस बीच सड़क पार कर रहा था, तभी किसी
अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोकर मार दी। इससे वह घायल हो गया। काफी देर तक सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा रहा।
इस बीच वह बारात में नहीं पहुंचा तो उसके दोस्तों ने खोजबीन शुरू की। इससे पता चला कि वह हादसे में घायल हो गया है। ऐसे में उसे तत्काल उपचार के लिए रात करीब एक बजे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार की सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर
चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
दुर्घटनाकारित वाहन की जांच में जुटी पुलिस
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि उक्त युवक को किसी भारी वाहन ने ठोकर मारा है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी, जिसमें खुलासा होने के बाद वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई होगी।