RTE Admission 2025: आरक्षित 3472 सीट के लिए आए 2302 आवेदन
विदित हो कि आरटीई के पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हो चुकी है। 30 मार्च तक आवेदन लेने के बाद 1 से 2 मई तक लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन लॉटरी की प्रक्रिया में देरी होने के कारण सोमवार और मंगलवार को लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हो गई। जिन स्कूलों में सीट संख्या से अधिक आवेदन आए हुए थे वहां लॉटरी किया गया और जिन स्कूलों में सीट संख्या से कम आवेदन थे।
वहां पात्र आवेदकों को सत्यापन के बाद चयनित किया गया है। कुल मिलकार देखा जाए तो जिले के प्राइवेट स्कलों में
RTE के तहत 232 सीट के लिए आवेदन मांगा गया था जिसमें 3472 आवेदन आए थे। उक्त आवेदनों का सत्यापन करने के बाद अब तक की स्थिति में 1645 बच्चों का चयन किया गया है। उक्त आवेदनों में से शेष पात्र आवेदन दूसरे चरण में शामिल हों जाएंगे। उल्लेखीनय है कि पिछले कुछ वर्षों की तरह इस बार भी मनमानी चल रही थी। स्कूल प्रबंधन पोर्टल में पंजीयन नहीं कराए थे।
अब दूसरे चरण में शेष बच्चों का चयन होगा
ऐसे में शिक्षा विभाग सख्त हुई और
आरटीई के पोर्टल में पंजीयन न कराने वाले स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया। नोटिस जारी किए जाने वालों में जिला मुख्यालय के स्कूल तो शामिल थे ही वहीं जिले के अलग अलग विकासखंड में संचालित स्कूल प्रबंधन थे।
इसके पीछे कारण यह भी सामने आया था कि प्रायवेट स्कूल पिछले कुछ वर्षों से आरटीई से बचने के प्रयास में थे। इसकी वजह से पंजीयन में जानबूझकर देरी की जाती है ताकि संबंधित स्कूलों में कम से कम आवेदन आए और प्रवेश न देना पड़े, लेकिन इस बार पूरी सख्ती की गई।