CG News: यहां के दो फ्रीजर खराब
जिला अस्पताल के मरच्यूरी में हर दिन दो-तीन शव
पोस्टमार्टम के लिए पहुंचता है। साथ ही करीब हर एक-दो दिन में अज्ञात शव भी आता है, जिसको देखते हुए पूर्व में जिला अस्पताल के मरच्यूरी में तीन फ्रीजर लगाया गया था, जिससे एक साथ चार शव को सुरक्षित रखा जाता था और परिजनों के आने पर उसका पीएम होता है, लेकिन अब विगत एक साल से यहां के दो फ्रीजर खराब हो चुका है और मात्र एक फ्रीजर सिंगल डोर ही चल रहा है।
अब नया फ्रीजर लगाने की तैयारी
CG News: अब एक ही शव को सुरक्षित रखा जाता है, बाकी के शव को बाहर में ही रखा जा रहा है। जिसके चलते इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के चलते शव को खराब होने लग रही है, इससे अस्पताल परिसर में स्मैल फैल रहा है। जिससे अस्पताल आने वाले मरीज व परिजन भी परेशान हो रहे हैं।
सोमवार को दो बुुजुर्ग पति-पत्नी का शव रखा गया था, जो मंगलवार को सुबह जब परिजन पीएम के लिए पहुंचे तो उसमें से उठ रहे स्मैल को लेकर काफी नाराजगी भी जताई है। सबसे ज्यादा दिक्कत अज्ञात शव के लिए बन गया है, क्योंकि अज्ञात शव दो से तीन दिन तक रखना पड़ता है, जिसके चलते यहां हर हमेशा स्मैल फैल रहा है। वहीं अस्पताल सूत्रों की मानें तो उक्त फ्रीजर को कई बार रिपेयर करा दिया गया है, लेकिन नहीं चल रहा है, ऐसे में अब नया फ्रीजर लगाने की तैयारी चल रही है।